लेटेस्ट न्यूज़

20 या 21 अक्टूबर? काशी विद्वत परिषद ने बताया कब है दीवाली और शुभ मुहूर्त

रोशन जायसवाल

काशी विद्वत परिषद ने धर्मशास्त्र और ज्योतिषीय गणना के आधार पर निर्णय लिया है कि वर्ष 2025 में दीपावली 20 अक्टूबर को ही मनाई जाएगी. परिषद ने बताया कि इसी दिन पूर्ण प्रदोष काल व्यापिनी तिथि प्राप्त हो रही है, जो लक्ष्मी पूजन के लिए आवश्यक है

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/8

 इस बार दीपावली 20 या 21 अक्टूबर को मनाई जाए, इसको लेकर अलग-अलग मत सामने आए हैं. काशी विद्वत परिषद ने धर्मशास्त्र और गणितीय मानों के आधार पर निर्णय लिया है कि दीपावली 20 अक्टूबर 2025 को ही मनाई जाएगी.
 

2

2/8

20 अक्टूबर को ही पूर्ण प्रदोष काल व्यापिनी तिथि प्राप्त हो रही है, जो लक्ष्मी पूजन के लिए आवश्यक है. 
 

3

3/8

21 अक्टूबर को तीन प्रहर से अधिक अमावस्या और वृद्धि गामिनी प्रतिपदा होने के कारण उस दिन नक्त व्रत का पारण काल नहीं मिल रहा, इसलिए वह तिथि उपयुक्त नहीं है.
 

4

4/8

इस निर्णय के लिए काशी विद्वत परिषद के धर्मशास्त्र एवं ज्योतिष प्रकोष्ठ की बैठक 4 अक्टूबर 2025 को हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रो. रामचंद्र पाण्डेय ने की. 
 

5

5/8

उन्होंने बताया कि व्रत-पर्वों का निर्धारण गणितीय और धर्मशास्त्रीय दोनों आधारों पर किया जाता है, लेकिन कई बार मतभेद के कारण भ्रम उत्पन्न हो जाता है.
 

6

6/8

वर्ष 2024 में भी दीपावली की तिथि को लेकर ऐसा ही भ्रम हुआ था, जिसका समाधान काशी विद्वत परिषद ने किया था. 
 

7

7/8

परिषद ने विभिन्न पंचांगों और धर्मशास्त्रीय ग्रंथों का अध्ययन कर यह निष्कर्ष निकाला कि 20 अक्टूबर को ही दीपावली शास्त्रसम्मत है.
 

8

8/8

परिषद ने सभी सनातन धर्मावलंबियों से आग्रह किया है कि वे शास्त्रवचनों का पालन करते हुए 20 अक्टूबर 2025 को ही दीपावली मनाएं.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp