मुजफ्फरनगर का सोहेल छेड़खानी करता था, महिला पुलिसकर्मियों ने उसका किया ये हाल
मुजफ्फरनगर में महिला पुलिसकर्मियों ने युवती के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी सोहेल को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना बुढाना कोतवाली क्षेत्र की है, जहां युवती की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की गई.
ADVERTISEMENT

1/6
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में महिला पुलिसकर्मियों ने छेड़खानी के आरोपी सोहेल को गिरफ्तार किया, जिसकी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.

2/6
वीडियो में देखा जा सकता है कि सोहेल अपने पैरों पर ठीक से खड़ा नहीं हो पा रहा है और महिला पुलिसकर्मी उसे हाथों में लेकर ले जा रही हैं.

3/6
सोहेल ने महिला पुलिसकर्मी के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी और वादा किया कि वह अब कभी लड़कियों को छेड़ेगा नहीं.

4/6
यह घटना बुढाना कोतवाली क्षेत्र की है, जहां एक युवती ने पड़ोसी युवक सोहेल के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराई थी.

5/6
शिकायत के 12 घंटे के भीतर एंटी रोमियो महिला पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ लिया और उसे कानून के तहत कार्रवाई के लिए जेल भेज दिया.

6/6
मामले की पुष्टि करते हुए सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आरोपी पर मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है और महिला पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की.