11वीं के स्टूडेंट को अकेला पाकर गलत काम करना चाहता था ई-रिक्शा ड्राइवर संगम लाल, बच्चे ने मार ही डाला
उत्तर प्रदेश के गोंडा में ई-रिक्शा ड्राइवर संगम लाल की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. एक 11वीं का छात्र, जिसने खुद को गलत हरकत से बचाने के लिए ड्राइवर की गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी छात्र ने खुद पुलिस के सामने घटना की पूरी सच्चाई बताई.
ADVERTISEMENT

1/8
उत्तर प्रदेश के गोंडा में नवाबगंज इलाके में 27 अगस्त की सुबह ई-रिक्शा ड्राइवर संगम लाल का शव झाड़ियों में मिला. यह मामला पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया, क्योंकि यह 'ब्लाइंड मर्डर' (अंधा कत्ल) था. पुलिस को इस हत्या के पीछे कोई मोटिव ही नहीं मिल रहा था.

2/8
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक संगम लाल 26 अगस्त की रात अयोध्या में काम करते हुए लापता हुआ था. परिवार ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी. बाद में जब संगमलाल की बॉडी मिली तो पोस्टमॉर्टम में पता चला कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी. कोई लूटपाट नहीं हुई थी, क्योंकि आधार कार्ड वाला उसका बटुआ पास की झाड़ियों में फेंका हुआ मिला.

3/8
गोंडा के एसएसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि पुलिस के लिए ये मामला चुनौतीपूर्ण था. संगम लाल का किसी से कोई विवाद (जैसे संपत्ति विवाद, निजी दुश्मनी, या पैसे का लेनदेन) नहीं था. पुलिस के पास शुरुआती सुराग लगभग शून्य थे.

4/8
इस मुश्किल केस को सुलझाने के लिए पुलिस ने तीन विशेष टीमें बनाईं. इनमें नवाबगंज पुलिस, एसओजी (SOG) और सर्विलांस यूनिट शामिल थीं. फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की मदद ली गई. अयोध्या रेलवे स्टेशन समेत आसपास के सीसीटीवी फुटेज को कई दिनों तक खंगाला गया.

5/8
करीब एक महीने की गहन जांच के बाद 22 सितंबर को पुलिस को बड़ी सफलता मिली. मैनुअल और तकनीकी सबूतों के तालमेल से पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी की पहचान की और उसे झांसी के बबीना स्थित एक छात्रावास से गिरफ्तार किया गया.

6/8
पकड़ा गया आरोपी 11वीं कक्षा का छात्र है. उसने पूछताछ में बताया कि वह 26 अगस्त को अकेले मंदिर दर्शन के लिए उत्सर्ग एक्सप्रेस से अयोध्या आया था. वहां उसने संगम लाल का ई-रिक्शा लिया. ड्राइवर ने उसे दर्शन के बाद छोड़ने के बजाय, घंटों तक सुनसान जगह की तलाश में घुमाया.

7/8
छात्र ने खुलासा किया कि ड्राइवर संगम लाल ने उसे अप्राकृतिक कृत्य करने के लिए मजबूर किया. इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई हुई. आत्मरक्षा या गुस्से में छात्र ने गमछे से ड्राइवर का गला घोंट दिया और बटुआ फेंककर मौके से भाग गया.

8/8
हत्या के बाद फेंका गया बटुआ और उसके आसपास के इलाके से मिले सबूत ही आरोपी तक पहुंचने में पुलिस का निर्णायक सुराग बने. छात्र को हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया गया, जहां से उसे सुधार गृह भेज दिया गया है.