लड़की वालों ने तय की, कार्ड छपे फिर तोड़ दी शादी, बोले- बेइज्जती करने के लिए ऐसा किया, लखनऊ का मामला चौंका देगा
लखनऊ निवासी ऋषिकेश पांडे की शादी बाराबंकी की मुस्कान तिवारी से तय हुई थी. तिलक के दिन लड़की के जीजा ने शादी तोड़ने की बात कह दी. बाद में मुस्कान घर से भागकर ऋषिकेश से आर्य समाज मंदिर में शादी कर बैठी, लेकिन उसी दिन परिजन हथियारों के बल पर उसे अगवा कर ले गए.
ADVERTISEMENT

1/6
लखनऊ के ऋषिकेश पांडे और बाराबंकी की मुस्कान तिवारी की मुलाकात प्रेम संबंध में बदल गई थी. इस रिश्ते को दोनों परिवारों की सहमति भी मिल चुकी थी और शादी की तारीखें तय कर कार्ड भी छपवा लिए गए थे.

2/6
25 नवंबर 2024 को तिलक समारोह के दिन मुस्कान के जीजा सूरज तिवारी ने फोन कर शादी से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, "ये सब तुम्हारी बेइज्जती के लिए किया गया था." ऋषिकेश और उसके परिवार को गहरा झटका लगा.

3/6
ऋषिकेश जब अगले दिन मुस्कान से मिलने उसके घर गया तो उसने देखा कि मुस्कान को उसके परिजनों ने कमरे में बंद करके उसके साथ मारपीट की है. किसी भी बातचीत से कोई हल नहीं निकला.

4/6
इसके बाद 29 दिसंबर को मुस्कान किसी तरह घर से भागकर ऋषिकेश के पास पहुंची. उसने बताया कि उसे कई दिनों से कमरे में बंद करके पीटा जा रहा था. अगले दिन 30 दिसंबर को दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली और उसी दिन रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया.

5/6
शादी के दिन शाम को ऋषिकेश जब किसी काम से घर से बाहर गया था, तभी मुस्कान के परिजन और 10-12 अज्ञात लोग हथियारों के साथ आए और उसे जबरन उठाकर ले गए. तब से मुस्कान का कोई सुराग नहीं है.

6/6
ऋषिकेश ने उसी रात चिनहट कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन बार-बार टालमटोल किया गया. तीन महीने तक न FIR दर्ज हुई और न ही कोई जांच शुरू हुई. अंततः उसने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा, लेकिन वहां से भी कोई जवाब नहीं मिला. थक-हारकर ऋषिकेश ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट के आदेश के बाद ही चिनहट थाने में केस दर्ज किया गय. अब पूरा मामला न्यायिक प्रक्रिया के अंतर्गत है.