ओम प्रकाश राजभर के पोते पोतियों को सीएम योगी ने गोद में खिलाया, फिर ये सब पूछा
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को स्वास्थ्य समस्याओं के कारण लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल जाकर उनका हालचाल जाना और जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
ADVERTISEMENT

1/6
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की तबीयत अचानक खराब होने के बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

2/6
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अस्पताल पहुंचे और उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर ओम प्रकाश राजभर से मिलने और उनका हालचाल जानने की जानकारी दी.

3/6
सीएम योगी ने अपने पोस्ट में राजभर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि वे उनके साथ खड़े हैं और जल्द ही उनका स्वास्थ्य ठीक हो जाएगा.

4/6
ओम प्रकाश राजभर को बीपी और हार्ट की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अब उनकी सेहत में काफी सुधार बताया जा रहा है.

5/6
राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने भी सोशल मीडिया पर पिता की बेहतर होती सेहत की जानकारी साझा की और लोगों से उनके लिए दुआ करने का आग्रह किया.

6/6
इस मुलाकात में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभर के पोते-पोती को गोद में लेकर प्यार दिखाया, जो उत्तर प्रदेश की राजनीति में उनके बीच मजबूत रिश्तों का प्रतीक माना जा रहा है.