बच्चे के नामकरण संस्कार की दावत का प्रधान पति सुखदेव को नहीं मिला निमंत्रण, शाहजहांपुर में फिर हुआ बड़ा कांड
UP News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में ग्राम प्रधान पति ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. दरअसल मृतक ने प्रधान पति को दावत में नहीं बुलाया था.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां नामकरण संस्कार की दावत का निमंत्रण ग्राम प्रधान पति को नहीं दिया गया. आरोप है कि इसको लेकर वह भड़क गया और उसने बच्चे के पिता को गोली मार दी और उसकी हत्या कर दी.
घटना को लेकर भड़के पीड़ित परिजनों ने ग्राम प्रधान पति को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. फिलहाल पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर, उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी प्रधान पति को हिरासत में ले लिया गया है.
यह भी पढ़ें...
दावत में नहीं बुलाने पर मार दी गोली
मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला थाना तिलहर क्षेत्र के मोहनपुर गांव से सामने आया है. गांव के रहने वाले अवनीश कुमार के बेटे का नामकरण संस्कार की दावत थी. बताया जा रहा है कि अवनीश ने ग्राम प्रधान पति सुखदेव को दावत का निमंत्रण नहीं दिया था.
इस बात को लेकर सुखदेव काफी भड़का हुआ था. आरोप है कि इसी वजह से सुखदेव ने अवनीश की गोली मारकर हत्या कर दी. अवनीश की मौत के बाद खुशी का माहौल गम में बदल गया और परिवार में कोहराम मच गया.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया, आरोप है कि बच्चे के नामकरण संस्कार की दावत में ग्राम प्रधान पति को इनवाइट नहीं करने पर बच्चे के पिता को गोली मारी गई है. आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.