लेटेस्ट न्यूज़

आई लव मोहम्मद के बाद अब I Love Mahadev! काशी में बनवाया जा रहा ये नया टैटू देखा आपने?

रोशन जायसवाल

यूपी में सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक इन दिनों 'आई लव मोहम्मद' का अभियान चल रहा है. इसके जवाब में पिछले दिनों काशी के संतों ने 'आई लव महादेव' की मुहिम शुरू कर दी है.

ADVERTISEMENT

social share
google news
Varanasi News

1/7

यूपी में सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक इन दिनों 'आई लव मोहम्मद' का अभियान चल रहा है. इसके जवाब में पिछले दिनों काशी के संतों ने 'आई लव महादेव' की मुहिम शुरू कर दी है. इसे अब आम शिव भक्त भी अपना रहे हैं.
 

Varanasi News

2/7

जहां एक तरफ 'आई लव मोहम्मद' के जुलूस निकाले जा रहे हैं, वहीं अब महादेव के भक्त अपने शरीर पर 'आई लव महादेव' का टैटू बनवाकर अपनी आस्था और भक्ति को प्रकट कर रहे हैं.
 

Varanasi News

3/7

वाराणसी के टैटू पार्लर्स में 'आई लव महादेव' टैटू की डिमांड काफी बढ़ गई है. शिव भक्त, खासकर युवा लड़कियां, अपनी आस्था को इस आधुनिक तरीके से व्यक्त कर रही हैं.
 

Varanasi News

4/7

वाराणसी के सिगरा इलाके में एक युवती ज्योति ने अपने हाथ पर 'आई लव महादेव' का टैटू बनवाया. उनका कहना है कि महादेव उनके लिए सब कुछ हैं और यह शिव की नगरी काशी से अपनी आस्था का जवाब देने का सही मौका है.
 

Varanasi News

5/7

टैटू बनवाते समय सुइयों का दर्द तो होता है, लेकिन ज्योति का कहना है कि उन्हें दर्द नहीं, बल्कि एक अलग तरह की ऊर्जा और सुकून मिल रहा है.
 

Varanasi News

6/7

यह क्रेज खासतौर पर महिलाओं और युवतियों में देखने को मिल रहा है, जो अपने आराध्य के लिए इस तरह से अपनी भावनाएं व्यक्त कर रही हैं.
 

Varanasi News

7/7

टैटू आर्टिस्ट के अनुसार, 'आई लव महादेव' का यह प्रचलन काशी से शुरू हुआ है और यह बहुत दूर तक जाएगा. यह टैटू सिर्फ एक डिज़ाइन नहीं बल्कि भक्ति और आस्था का प्रतीक बन गया है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp