लेटेस्ट न्यूज़

11 अक्टूबर को शनि-शुक्र बना रहे ये खास योग, इन 3 राशियों का आ जाएगा राजयोग

यूपी तक

11 अक्टूबर को शनि और शुक्र की प्रतियुति से बन रहा योग मेष, वृषभ और मीन राशि वालों के लिए राजयोग साबित होगा, जिससे धन, करियर और संबंधों में सकारात्मक बदलाव आएंगे.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/8

ज्योतिष में शनि देव को न्याय का देवता माना जाता है. वे इंसान के अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब करते हैं और उसी के अनुसार फल देते हैं. वर्तमान में, शनि मीन राशि में वक्री अवस्था में हैं और जून 2027 तक इसी स्थिति में रहेंगे.
 

2

2/8

11 अक्टूबर को शनि और शुक्र ग्रह 180 डिग्री के कोण पर होंगे, जिससे एक बेहद खास 'प्रतियुति योग' बनेगा. यह योग कुछ राशियों के लिए वरदान साबित हो सकता है और उनके जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है.
 

3

3/8

यह राजयोग उन 3 राशियों के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है, जिनके जीवन में लंबे समय से मुश्किलें चल रही थीं. इस योग के प्रभाव से धन, करियर और रिश्तों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे.
 

4

4/8

मेष राशि के जातकों के लिए यह योग धन के मामले में शानदार साबित होगा. आपके रुके हुए पैसे वापस मिल सकते हैं और करियर में नई जिम्मेदारियां मिलने के साथ-साथ तरक्की के भी योग हैं.
 

5

5/8

वृषभ राशि वालों के लिए यह योग सौभाग्य और आत्मविश्वास लेकर आएगा. आपकी पुरानी समस्याओं का समाधान होगा और छात्रों को पढ़ाई में मनचाही सफलता मिल सकती है. निवेश से भी अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद है.
 

6

6/8

मीन राशि वालों के लिए यह योग विशेष रूप से लाभकारी है, क्योंकि शनि स्वयं आपकी राशि में हैं. आपका आत्मबल बढ़ेगा और रुके हुए काम तेज़ी से पूरे होंगे. करियर और व्यापार में नई ऊंचाइयां मिलेंगी.
 

7

7/8

इस योग के दौरान मीन राशि के जातकों को विदेश से जुड़े कामों में भी लाभ मिल सकता है. सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी और जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा.
 

8

8/8

कुल मिलाकर, शनि और शुक्र का यह प्रतियुति योग इन तीन राशियों के लिए 'राजयोग' जैसा है. यह समय आपके जीवन में समृद्धि, सफलता और खुशियां लाने वाला है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp