यूपी पुलिस में कांस्टेबल की नई भर्ती के लिए नवंबर से शुरू हो जाएगा ये काम, जानिये और तैयारी कर लीजिए
एसएससी ने 2026 के लिए कांस्टेबल भर्ती का ऐलान किया है. आवेदन नवंबर में शुरू होंगे। सीएचएसएल टियर-वन परीक्षा अक्टूबर में होगी. हाल ही में सीजीएलई 2025 टियर-वन परीक्षा पूरी हुई है.
ADVERTISEMENT

SSC Constable Recruitment 2026: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने वर्ष 2026 के लिए कांस्टेबल पदों पर भर्ती की घोषणा कर दी है. इस भर्ती के लिए नवंबर के महीने में आधिकारिक विज्ञापन जारी किया जाएगा और उसी के साथ आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. फिलहाल पदों की संख्या और विस्तृत विवरण विज्ञापन के माध्यम से साझा किया जाएगा. इसके अलावा, एसएससी ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) टियर-वन परीक्षा की भी घोषणा की है जो अक्टूबर के लास्ट वीक में आयोजित की जाएगी. इसके बाद उपनिरीक्षक सीपीओ 2025, जूनियर इंजीनियर (जेई) और मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) की भर्ती परीक्षाओं की तारीखें जल्द घोषित की जाएंगी.









