लेटेस्ट न्यूज़

भाजपा के 4 विधायक भी फ़िल्म देखने नहीं गए, सरकार सिनेमा हॉल में गिरी… CM योगी वाली मूवी पर अखिलेश का तंज

यूपी तक

UP News: सीएम योगी की जिंदगी पर बनी 'अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' चर्चाओं में बनी हुई है. अब इसी को लेकर सपा चीफ अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. सपा चीफ ने सीएम योगी पर तंज कसा है.

ADVERTISEMENT

Akhilesh Yadav, Akhilesh Yadav news, Akhilesh Yadav on yogi adityanath, yogi adityanath news, cm yogi adityanath, Ajey: The Untold Story of a Yogi, Ajey: The Untold Story of a Yogi movie
Yogi Adityanath and Akhilesh Yadav
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जिंदगी पर बनी ‘अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ फिल्म सिनेमाघरों में लगी हुई है. फिल्म को लेकर मिला-जुला रिस्पांस देखने को मिल रहा है. अब इस फिल्म को लेकर समाजवादी पार्टी मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का रिएक्शन आया है. सपा चीफ अखिलेश ने इस मूवी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है.

सोशल मीडिया X पर अखिलेश यादव ने इसको लेकर ट्वीट किया है. अखिलेश यादव ने मूवी को लेकर कहा है कि भाजपा के 4 विधायक भी फिल्म को देखने नहीं गए. अखिलेश यादव ने लिखा है कि ये वो पहली सरकार होगी जो सदन में नहीं बल्कि सिनेमा हॉल में गिरी है.

योगी पर बनी फिल्म को लेकर ये बोले अखिलेश यादव

सोशल मीडिया X पर अखिलेश यादव ने लिखा, फ़िल्म पर्दे पर हारी है, पर डॉयलॉगबाजी जारी है. सुना है भाजपा के 4 विधायक भी फ़िल्म देखने नहीं गए, न ही किसी ने फ़िल्म देखते हुए अपनी फोटो डाली, लगता है फ़िल्म बनवाने वाले, फ़िल्म देखने के लिए व्हिप जारी करना भूल गये थे. इस हिसाब से तो सरकार गिरी हुई मानी जाएगी और ये वो पहली सरकार होगी जो ‘सदन’ में नहीं, ‘सिनेमा हॉल’ में गिरी है.

यह भी पढ़ें...

फिल्म की नाकामी के लिए SIT बैठानी पड़ेगी…

आगे अखिलेश यादव ने लिखा, ‘सिनेमा के आलोचक कह रहे हैं कि फ़िल्म की नाकामी के कारण पता करने के लिए तो SIT बैठानी पड़ेगी, वैसे तो एक कारण ये है कि दर्शक सच्ची भावनात्मक फ़िल्म देखना चाहते है, परंतु ये फ़िल्म तो सच्चाई से कोसों दूर है और मानवीय संवेदनाओं से भी.

इस दौरान अखिलेश यादव ने इशारों ही इशारों में विधानसभा चुनाव 2027 का जिक्र किया. अखिलेश ने यूपी की भाजपा सरकार और सीएम योगी को निशाने पर लेते हुए कहा कि जनता इनके अहंकार का भूत उतारेगी. अखिलेश यादव ने लिखा, ‘अभी इन्हें दर्शकों ने नकारा है, 24 के बाद एक बार फिर से मतदाता ‘27 में दुबारा इन्हें नकारेंगे, इनके अहंकार का भूत उतारेंगे.

अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी

अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी 19 सितंबर के दिन सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी. फिल्म में अनंत जोशी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का किरदार निभाया है. फिल्म में परेश रावल ने भी महंत अवैधनाथ का किरदार निभाया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई है. इस फिल्म के निर्देशक रवींद्र गौतम हैं.

    follow whatsapp