अयोध्या में दीपोत्सव की झांकी, राम जन्म से लेकर राज्याभिषेक तक का मनोहारी दृश्य दिखा
अयोध्या धाम में दीपोत्सव-2025 का भव्य आगाज हुआ जिसमें रामायण के प्रमुख प्रसंगों पर आधारित 22 झांकियों की शोभायात्रा निकाली गई. इसमें 8 रामायण आधारित झांकियां और विभिन्न राज्यों के कलाकारों द्वारा लोक कलाओं का सुंदर प्रदर्शन शामिल था.
ADVERTISEMENT

1/8
अयोध्या धाम में दीपोत्सव-2025 का आगाज मनोहारी और भव्य रहा. अलग-अलग राज्यों से आए कलाकारों ने रामायणकालीन प्रसंगों पर केंद्रित एक विशाल शोभायात्रा निकाली.

2/8
शोभायात्रा की शुरुआत भगवान राम के जीवन दर्शन से हुई. नारद मोह, पृथ्वी पुकार, और राम जन्म जैसी झांकियों ने भक्तों को रामचरितमानस के शुरुआती प्रसंगों की याद दिला दी.

3/8
राम लीला के महत्वपूर्ण पड़ाव जैसे धनुष यज्ञ और राम विवाह की झांकियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इन दृश्यों में कलाकारों की वेशभूषा और प्रस्तुति अत्यंत सजीव थी.

4/8
दुःख और भक्ति के प्रसंगों को भी बखूबी दर्शाया गया. राम वनवास, सीता हरण, और माता शबरी के प्रति राम के स्नेह को दर्शाते शबरी प्रसंग की झांकियां भावुक कर देने वाली थीं.

5/8
शक्ति और विजय का प्रदर्शन करते हुए लंका दहन और समुद्र तट पर रामेश्वरम स्थापना की झांकी ने दर्शकों में उत्साह भर दिया. इस शोभायात्रा में रामायण के युद्धकांड तक के सभी प्रसंग शामिल थे.

6/8
शोभायात्रा में राम राज्याभिषेक की भी झांकी थी. इसमें प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक का जीवंत चित्रण किया गया.

7/8
झांकियों के साथ ही विभिन्न राज्यों, राजस्थान, बंगाल, तेलंगाना से आए कलाकारों ने अपनी लोक कलाओं का प्रदर्शन किया. ढेढ़िया, मयूर, पाई डंडा और कबीरी गायन जैसी प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहीं.

8/8
इस वर्ष की शोभायात्रा में 22 झांकियां शामिल रहीं. इनमें से 8 झांकियां रामायण पर केंद्रित थीं. वहीं बाकी सूचना विभाग की झांकियों में सरकारी योजनाओं को दिखाया गया है.