लेटेस्ट न्यूज़

मकर संक्रांति पर बन रहा त्रिग्रही राजयोग, इन 3 राशि वाले लोगों की किस्मत खुलने वाली है

यूपी तक

मकर संक्रांति 2026 पर सूर्य, मंगल और शुक्र की मकर राशि में दुर्लभ त्रिग्रही राजयोग बनेगा, जो वृष, वृश्चिक और धनु राशि वालों के लिए भाग्य, धन और करियर में सफलता लाएगा.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/7

साल 2026 की शुरुआत ज्योतिषीय नजरिए से बेहद खास होने वाली है. इस बार मकर संक्रांति के पर्व पर ग्रहों की चाल कुछ ऐसा खेल दिखाने वाली है जिससे त्रिग्रही योग का निर्माण होगा. शनि की राशि मकर में तीन शक्तिशाली ग्रहों का मिलन कई राशियों के लिए खुशियों के द्वार खोलने वाला है.
 

2

2/7

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब तीन बड़े ग्रह एक ही राशि में मौजूद होते हैं, तो उसे त्रिग्रही योग कहा जाता है. इस बार मकर राशि में सूर्य, मंगल और शुक्र की युति होने जा रही है. इन तीनों प्रभावशाली ग्रहों का एक साथ आना एक दुर्लभ और शक्तिशाली राजयोग का निर्माण करेगा.
 

3

3/7

इस योग का निर्माण मात्र 3 दिनों के भीतर होगा. 13 जनवरी 2026 को शुक्र मकर राशि में आएंगे. इसके ठीक अगले दिन 14 जनवरी को सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करेंगे. अंत में 16 जनवरी को मंगल भी इसी राशि में पहुंच जाएंगे. 72 घंटों के भीतर इन तीन ग्रहों का मिलन 'गोल्डन फेज' की शुरुआत करेगा.
 

4

4/7

वृषभ राशि वालों के लिए यह त्रिग्रही योग किसी वरदान से कम नहीं है. आपके लंबे समय से अटके हुए काम अब गति पकड़ेंगे. सुख-सुविधाओं में इजाफा होगा और कार्यक्षेत्र में नई व बड़ी जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. यह समय आपके लिए आध्यात्मिक शांति और लंबी यात्राओं के योग भी बना रहा है.
 

5

5/7

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह समय आत्मबल बढ़ाने वाला होगा. सूर्य, मंगल और शुक्र की कृपा से आपके आत्मविश्वास में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी. व्यापार में मुनाफे के साथ-साथ नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और आय के नए स्रोत सामने आएंगे.
 

6

6/7

आर्थिक नजरिए से धनु राशि वालों के लिए यह योग सबसे ज्यादा लाभकारी है. आपको अचानक धन लाभ के कई मौके मिलेंगे, जिससे बैंक बैलेंस मजबूत होगा. करियर में तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे और परिवार के साथ आपके रिश्तों में मधुरता आएगी. आपके लिए यह समय 'प्रोफेशनल लाइफ' में बड़ी सफलता का है.
 

7

7/7

ज्योतिषियों का मानना है कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति के साथ ही इन राशियों के लिए सुनहरे युग की शुरुआत हो जाएगी. अगर आपकी राशि वृष, वृश्चिक या धनु है, तो तैयार हो जाइए क्योंकि यह त्रिग्रही राजयोग आपकी किस्मत के बंद ताले खोलने के लिए तैयार है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp