पाक की हुई अंजू! प्रेमी नसरुल्लाह ने कबूली निकाह की बात, बोला- भारत उसके लिए सेफ नहीं
पाकिस्तान गई भारतीय महिला अंजू को लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है. हमारे सहयोगी Rajasthan Tak ने अंजू के प्रेमी नसरुल्लाह से खास बात की…
ADVERTISEMENT

UpTak
पाकिस्तान गई भारतीय महिला अंजू को लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है. हमारे सहयोगी Rajasthan Tak ने अंजू के प्रेमी नसरुल्लाह से खास बात की है. इस दौरान नसरुल्लाह ने अंजू और उसके रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया है. बता दें कि नसरुल्लाह ने साफ कर दिया है कि अंजू और उसका निकाह हो चुका है. दोनों ने शादी कर ली है. नसरुल्लाह ने पाकिस्तानी मीडिया की उन खबरों पर मोहर लगा दी है, जिसमें अंजू और नसरुल्लाह के निकाह की बात कही गई थी. नसरुल्लाह ने कहा है कि उसने और अंजू ने निकाह कर लिया है. आपको बता दें कि अंजू का संबंध उत्तर प्रदेश के जालौन और बलिया से है.









