गाजियाबाद: लिफ्ट में डॉग बाइट, लापरवाह डॉग ओनर्स के लिए क्या कहता है कानून? जानें
गाजियाबाद की एक सोसायटी में लिफ्ट में डॉग के काटने के बाद जब यूपी तक की टीम वहां पहुंची तो कई मामले सामने आए. सोसायटी…
ADVERTISEMENT

गाजियाबाद की एक सोसायटी में लिफ्ट में डॉग के काटने के बाद जब यूपी तक की टीम वहां पहुंची तो कई मामले सामने आए. सोसायटी के लोगों ने बताया कि वो कुत्ता कई लोगों को काट चुका है. चूंकि लिफ्ट में ये देखा जा रहा है कि डॉग ओनर की लापरवाही से कुत्ते ने बच्चे को काट लिया. इस संबंध में एडवोकेट सत्यप्रकाश ने बताया कि लापरवाही से अगर डॉग किसी को काट ले तो कानूनन 6 महीने की कैद और जुर्माना या केवल जुर्माना देना पड़ सकता है.









