बलिया: रिश्वत की मांग कर मोल-भाव करते राजस्व निरीक्षक का Video वायरल

भाषा

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया तहसील में कार्यरत एक राजस्व निरीक्षक का खुलेआम रिश्वत मांगने और मोल-भाव करने का वीडियो सोशल मीडिया पर…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया तहसील में कार्यरत एक राजस्व निरीक्षक का खुलेआम रिश्वत मांगने और मोल-भाव करने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. बैरिया तहसील के उप-जिलाधिकारी आत्तेय मिश्र ने रविवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर शनिवार को एक वीडियो प्रसारित हुआ था, जिसमें बैरिया तहसील क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश यादव एक फरियादी से नाप-जोख के लिए रिश्वत मांगते और मोल-भाव करते नजर आ रहे हैं. मिश्र के मुताबिक वीडियो में फरियादी 4,300 रुपये देने की बात कह रहा है, लेकिन राजस्व निरीक्षक उससे पांच हजार रुपये की मांग कर रहे हैं.

राजस्व निरिक्षक भड़कते हुए यह कह रहे हैं कि आगे देना है, इतने में क्या होगा. मिश्र ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद उन्होंने तहसीलदार शैलेंद्र चौधरी को इसकी जांच करने की जिम्मेदारी सौंप दी है और उनसे तीन दिन के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

यह भी पढ़ें...

शाहजहांपुर: ACB ने रिश्वत लेते लेखपाल को पकड़ा तो वो फूट-फूटकर रोने लगा

    follow whatsapp