मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में पत्नी डिंपल के उम्मीदवार बनने के बाद अखिलेश यादव को चाचा की याद आ ही गई. .डिंपल यादव के नामांकन में शिवपाल यादव की गैरमौजूदगी काफी चर्चा में थी. .इसके बाद बुधवार को सैफई में प्रसपा की मीटिंग में शिवपाल यादव ने खुद बताया कि डिंपल ने फोन पर क्या कहा?.इस मीटिंग के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि अगले एक-दो दिन के भीतर अखिलेश और डिंपल चाचा शिवपाल से मिलेंगे. .गुरुवार को अखिलेश पत्नी डिंपल के साथ चाचा से मिलने पहुंच गए. .इस मीटिंग के बाद जो तस्वीर सामने आई वो काफी चर्चा में थी. .इसके तुरंत बाद शिवापल यादव ने इमोशनल ट्वीट कर ये साफ कर दिया कि 'अब सब साथ हैं.'.शिवपाल ने ट्वीट किया- जिस बाग को सींचा हो खुद नेता जी ने...उस बाग को अब हम सीचेंगे अपने खून पसीने से..ये करीब-करीब साफ हो गया है कि मैनपुरी उपचुनाव में शिवपाल बहू डिंपल के लिए प्रचार करेंगे. .ये भी पढ़ें...
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में पत्नी डिंपल के उम्मीदवार बनने के बाद अखिलेश यादव को चाचा की याद आ ही गई. .डिंपल यादव के नामांकन में शिवपाल यादव की गैरमौजूदगी काफी चर्चा में थी. .इसके बाद बुधवार को सैफई में प्रसपा की मीटिंग में शिवपाल यादव ने खुद बताया कि डिंपल ने फोन पर क्या कहा?.इस मीटिंग के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि अगले एक-दो दिन के भीतर अखिलेश और डिंपल चाचा शिवपाल से मिलेंगे. .गुरुवार को अखिलेश पत्नी डिंपल के साथ चाचा से मिलने पहुंच गए. .इस मीटिंग के बाद जो तस्वीर सामने आई वो काफी चर्चा में थी. .इसके तुरंत बाद शिवापल यादव ने इमोशनल ट्वीट कर ये साफ कर दिया कि 'अब सब साथ हैं.'.शिवपाल ने ट्वीट किया- जिस बाग को सींचा हो खुद नेता जी ने...उस बाग को अब हम सीचेंगे अपने खून पसीने से..ये करीब-करीब साफ हो गया है कि मैनपुरी उपचुनाव में शिवपाल बहू डिंपल के लिए प्रचार करेंगे. .ये भी पढ़ें...