कानपुर हादसा: हाथों से खिलौने छूटकर तैरने लगे, मासूमों के शव बाहर निकले तो रूह कांप गई

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कानपुर के भीतरगांव मार्ग पर पानी से भरे तालाब में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने के बाद का मंजर दर्दनाक और रूह कपां देने वाला था.

लोग मोबाइल के फ्लैश की रोशनी में शवों को निकाल रहे थे. पानी में जहां नीचे हाथा जाता था वहीं शव मिल रहा था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मुंडन संस्कार के बाद बच्चों ने पसंद के खिलौने खरीदे थे. हादसे के वक्त बच्चे तो डूब गए पर खिलौने हाथों से छिटकर तैरने लगे.

वो खिलौने इस बात के प्रमाण थे कि इस हादसे में कई मासूमों की भी बलि चढ़ गई है.

ADVERTISEMENT

मासूम तो इस दुनिया से चले गए पर उनकी मासूमियत खिलौने के रूप में पानी पर तैरती रही.

चीख और चीत्कार के बीच शवों को गिनना कलेजा कंपा देने वाला था.

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि इस हादसे में कोरथा गांव के 26 लोग काल की गाल में समां गए.

गांव में जब शव पहुंचे तो हर तरफ चीखें सुनाई दे रही थीं.

26 शवों को देख पूरा गांव रो पड़ा, सबका कलेजा कांप गया.

यहां पढ़ें पूरी घटना…

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT