योगी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, जानिए कब हो सकता है नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह

उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अपने पहले…

भाषा

• 04:14 PM • 13 Mar 2022

follow google news

उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अपने पहले दौरे में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों नेताओं ने सरकार गठन और राज्य के नये मंत्रिमंडल से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की.

यह भी पढ़ें...

बैठक के बाद मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘आज योगी आदित्यनाथ जी से भेंट हुई. उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई दी. बीते पांच वर्षों में उन्होंने जन-आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले वर्षों में वह राज्य को विकास की और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.’’

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक की.

सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में होली के बाद बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होने की संभावना है.

इससे पहले दिन में योगी ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और बीजेपी महासचिव (संगठन) बीएल संतोष से भी मुलाकात की.

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के रूप में लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने की तैयारी कर रहे आदित्यनाथ ने पार्टी नेतृत्व के साथ वार्ता के दौरान सरकार गठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत कई मंत्रियों की हार के बाद योगी आदित्यनाथ दिल्ली दौरे पर पहुंचे हैं. सूत्रों ने बताया कि आदित्यनाथ के दो दिन तक राष्ट्रीय राजधानी में ठहरने की संभावना है.

बीजेपी को राज्य की 403 सदस्यीय विधानसभा के लिए हाल में हुए चुनावों में 255 सीट हासिल हुई हैं और उसके दो सहयोगी दलों ने 18 सीटें जीती हैं.

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस जीत के साथ आदित्यनाथ का कद बढ़ा है, क्योंकि राज्य में बीजेपी के फिर से जीतने के प्रयासों के केंद्र में उनका नेतृत्व था.

UP: नई सरकार के मंत्रिमंडल में किन चेहरों को मिल सकती है जगह? जानिए

    follow whatsapp