मच्छर और माफिया से परेशान था पूर्वांचल, BJP सरकार ने किया दोनों का सफाया: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने 24 फरवरी को बस्ती और बहराइच में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. शाह ने…

यूपी तक

• 12:06 PM • 24 Feb 2022

follow google news

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने 24 फरवरी को बस्ती और बहराइच में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया.

यह भी पढ़ें...

शाह ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बस्ती में कहा, ”उत्तर प्रदेश में चार चरण के मतदाताओं ने एक मजबूत नींव डालने का काम किया है. आप लोगों को उस मजबूत नींव पर मजबूत इमारत बनाने का काम अब आगे करना है.”

इसके अलावा उन्होंने कहा,

  • ”ये सपा-बसपा, बुआ-भतीजा की सरकारों ने उत्तर प्रदेश को गर्त में डालने का काम किया. इतना बड़ा प्रदेश, 22 करोड़ की आबादी, लेकिन ये देश की 8वें, 9वें नंबर की अर्थव्यवस्था थी.”

  • ”5 साल के अंदर ही योगी जी ने यहां की अर्थव्यवस्था को दूसरे नंबर पर लाने का काम किया है.”

शाह ने पूर्वांचल को लेकर कहा, ”ये पूर्वांचल दो चीजों से पूरा परेशान था- एक मच्छर से और दूसरा माफिया से. मच्छर और माफिया दोनों का सफाया करने का काम भाजपा की सरकार ने किया है.”

उन्होंने कहा, ”पहले दिमागी बुखार से हजारों बच्चे मारे जाते थे. भाजपा सरकार ने सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में दिमागी बुखार के सेंटर स्थापित किए, अस्पताल में बच्चों के इलाज के लिए वॉर्ड बनाए.”

वहीं, बहराइच में शाह ने कहा, ”हमने कहा था कि हम यूपी में कानून व्यवस्था ठीक करेंगे. योगी जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद हमने माफियाराज को समाप्त किया है. आज दूरबीन लेकर भी कोई बाहुबली दिखाई नहीं पड़ता, हर जगह केवल बजरंगबली ही दिखाई पड़ते हैं.”

उन्होंने दावा किया, ”उत्तर प्रदेश में हुए पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में सपा बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है. यहां पर फिर से एक बार 300 से ज्यादा सीटों के साथ भाजपा की सरकार चलने वाली है, ये तय हो गया है.”

UP चुनाव: अमेठी में PM मोदी बोले- ‘BJP पिता एंड संस की प्राइवेट पार्टी नहीं’

    follow whatsapp