यूपी कॉन्स्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन की उम्मीद पर भारी पड़ता ओवर एज होने का संकट! इस परेशानी की पूरी कहानी

UPPRPB ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए जानकारी दी थी कि दिसंबर महीने में ही इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. लेकिन साल के आखिरी हफ्ते में प्रवेश करने के बावजूद अब तक नोटिफिकेशन का अता-पता नहीं है. ऐसे में अब तैयारी करने वाले उम्मीदवारों में ओवरएज को लेकर टेंशन मची हुई है.

UP Constable Bharti

गौरव कुमार पांडेय

25 Dec 2025 (अपडेटेड: 25 Dec 2025, 06:06 PM)

follow google news

UP Constable Bharti: उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती 2025 का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए दिसंबर का आखिरी हफ्ता किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड यानी कि UPPRPB ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए जानकारी दी थी कि दिसंबर महीने में ही इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. लेकिन साल के आखिरी हफ्ते में प्रवेश करने के बावजूद अब तक नोटिफिकेशन का अता-पता नहीं है. ऐसे में अभ्यर्थियों और शिक्षकों को सबसे बड़ा डर ओवरएज यानी कि आयु सीमा पार होने का सता रहा है. युवाओं का मानना है कि नोटिफिकेशन में जरा सी भी देरी उन्हें इस भर्ती प्रक्रिया से हमेशा के लिए बाहर कर सकती है. 

यह भी पढ़ें...

1 दिसंबर 2025 को भर्ती बोर्ड ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट कर जानकारी दी थी कि आरक्षी नागरिक पुलिस, पीएसी, विशेष सुरक्षा बल, जेल वार्डर और घुड़सवार पुलिस जैसे विभिन्न पदों के लिए विज्ञप्ति इसी दिसंबर महीने में प्रकाशित की जाएगी. परीक्षा नियंत्रक की ओर से आई इस सूचना के बाद अभ्यर्थियों ने तैयारी तेज कर दी थी. लेकिन आज 25 दिसंबर हो जाने के बाद भी पोर्टल पर कोई अपडेट नहीं आया है. भर्ती की तैयारी कराने वाले शिक्षकों और विशेषज्ञों का कहना है कि अगर नोटिफिकेशन 2025 के बजाय 2026 में जाता है तो आयु की गणना के नियम बदल सकते हैं.  इससे लाखों ऐसे युवा जो अपनी आखिरी उम्मीद लगाए बैठे हैं वे ओवरएज होने के कारण आवेदन से वंचित रह जाएंगे. इसी डर के चलते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर #Release_UP_Constable_Form जैसे हैशटैग के साथ अभियान चलाया जा रहा है.

इसे लेकर एक प्रसिद्ध कोचिंग टीचर प्रवीण कुमार और विवेक कुमार जैसे शिक्षकों ने भर्ती बोर्ड से अपील की है. उनका कहना है कि जब अधियाचन का कार्य पूरा हो चुका है और रिक्त पदों की संख्या कार्मिक विभाग को भेजी जा चुकी है तो विज्ञापन जारी करने में देरी क्यों? उन्होंने बोर्ड को टैग करते हुए लिखा कि आपकी थोड़ी सी भी सुस्ती लाखों छात्रों के भविष्य पर भारी पड़ सकती है. 

कांस्टेबल पर सस्पेंस भर्ती बोर्ड ने 3 दिसंबर 2025 को दरोगा (SI) भर्ती के 537 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया था जिसके आवेदन 20 दिसंबर से शुरू होकर 19 जनवरी 2026 तक चलेंगे. साथ ही होमगार्ड भर्ती पर भी कार्रवाई चल रही है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि सबसे बड़ी कांस्टेबल भर्ती की फाइल आखिर कहां अटकी है?

    follow whatsapp