मेरठ: डंपिंग ग्राउंड में पड़े बैग से आई रोने की आवाज, खोल कर देखा तो मिली नवजात मासूम

उस्मान चौधरी

• 07:33 AM • 04 Mar 2023

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां डंपिंग ग्राउंड में एक बैग पड़ा मिला, जिसमें से…

UPTAK
follow google news

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां डंपिंग ग्राउंड में एक बैग पड़ा मिला, जिसमें से रोने की आवाज आ रही थी. तभी वहां कूड़ा बीनने वाली महिलाएं पहुंच गई. उन्होंने जैसी ही बैग खोला तो उनके होश उड़ गए. दरअसल बैग में नवजात बच्ची थी. मामले की सूचना फौरन पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन मासूम को अपने कब्जे में लिया और उसे फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया. राहत की बात यह है कि बच्ची सुरक्षित है.

यह भी पढ़ें...

ये है मामला

दरअसल ये पूरा मामला मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के लोहियानगर से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां एक डंपिंग ग्राउंड बना हुआ है. बीते शुक्रवार की दोपहर कुछ महिलाएं वहां कूड़ा बीन रही थी. तभी उन्हें एक वहां पड़े एक बैग से रोने की आवाज सुनाई दी.

जानकारी के मुताबिक, महिलाओं ने बैग खोला तो उसमें नवजात बच्ची थी. मामले की सूचना फौरन पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को कब्जे में लेकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी जांच की गई. डॉक्टर को कहना है कि मासूम का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है.

हालांकि यह बच्ची किसकी है और यहां इसको कौन छोड़कर गया है, इसकी भी जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बच्ची को यहां छोड़ने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है. पुलिस का कहना है कि बच्ची के ठीक होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp
    Main news