बहराइच में गिरा महिला का बैग, पुलिस ने ढूंढ निकाला तो देने लगी 100 रुपए का इनाम
Bahraich News: बहराइच में उत्तर प्रदेश पुलिस का अच्छा कार्य सामने आया है. यहां यूपी पुलिस ने जैन महिला श्रद्धालू को इस कदर प्रभावित किया…
ADVERTISEMENT

Bahraich News: बहराइच में उत्तर प्रदेश पुलिस का अच्छा कार्य सामने आया है. यहां यूपी पुलिस ने जैन महिला श्रद्धालू को इस कदर प्रभावित किया कि महिला श्रद्धालु ने पर्स से 100 रुपये निकालकर एडिशनल एसपी को दे दिए. एडिशनल एसपी ने यह कहते हुए रुपये वापस कर दिए कि रुपये उन्हें सरकार देती है, आप सिर्फ अपना आशीर्वाद दीजिए. इस दौरान एसपी ने अपना सिर महिला श्रद्धालु के आगे बढ़ा दिया. बता दें कि जैन महिला श्रद्धालु अपने गुरु के साथ श्रीवस्ती जैन तीर्थ स्थल जा रही थी.









