15 सेकेंड में हरियाणा की पूनम ने बाराबंकी के इस बडे़ पहलवान को जब उठाकर पटका, देखने वाले भी रह गए दंग

हमीरपुर जिले के चंडौत गांव में मेले के अवसर पर दो दिवसीय भव्य दंगल का आयोजन किया गया था. इस दंगल में हरियाणा की रहने वाली पूनम ने बाराबंकी के पहलवान को 15 सेकेंड में उठाकर पटक दिया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Lakhimpur Viral Video

नाहिद अंसारी

22 Dec 2025 (अपडेटेड: 22 Dec 2025, 10:30 AM)

follow google news

15 सेकंड, एक दांव और चारों खाने चित... ये वायरल वीडियो देख आपको भी दंगल फिल्म गीता और बबीता की याद आ जाएगी. सोशल मीडिया पर लखीमपुर जिले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक महिला और पुरुष पहलवान दंगल खेलते नजर आ रहे हैं. लेकिन ये दंगल शुरू होते ही खत्न हो जाता है. महिला पहलवान पूनम सिर्फ 15 सेकेंड के भीतर ही पुरुष पहलवान राजेश को उठाकर पटक देती हैं  महिला पहलवान पूनम हरियाणा की रहने वाली हैं वहीं पुरुष पहलवान राजेश बाराबंकी जिले के रहने वाले हैं. पूनम और राजेश हमीरपुर के एक गांव में दंगल में शामिल हुए थे. इस दौरान दोनों के बीच मुकाबला शुरू हुआ तो लोगों का ये मुकाबला एक तरफा लगा. हर किसी को लग रहा था मानों राजेश पूनम पर भारी पड़ेंगे. लेकिन पूनम के एक दांव ने राजेश को चित कर दिया. फिलहाल इस वायरल वीडियो को देख हर कोई पूनम की तारीफ कर रहा है. वहीं ग्रामीणों में भी दंगल का ये मुकाबला चर्चा में बना हुआ है.  

यह भी पढ़ें...

सिर्फ 15 सेकेंड में पूनम ने कर दिया चित

हमीरपुर जिले के चंडौत गांव में मेले के अवसर पर दो दिवसीय भव्य दंगल का आयोजन किया गया था. इस दंगल में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली समेत अलग-अलग राज्यों के नामी पहलवानों ने हिस्सा लिया था. मिट्टी के इस अखाड़े में एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिले. लेकिन सबकी निगाहें उस वक्त ठहर गईं जब एक महिला और पुरुष पहलवान के बीच कुश्ती का ऐलान हुआ. इस मुकाबले में बाराबंकी के नामी पहलवान राजेश और हरियाणा की पूनम आमने सामने थे. मुकाबले की शुरुआत होते ही पूनम ने अपनी फुर्ती और तकनीक का ऐसा प्रदर्शन किया कि राजेश को संभलने का मौका तक नहीं मिला. पूनम ने बिजली की गति से दांव लगाया और महज 15 सेकंड के भीतर राजेश को उठाकर जमीन पर दे मारा. राजेश के चारों खाने चित होते ही अखाड़े में धूल उड़ गई और पूनम ने जीत दर्ज की.

हर कोई कर रहा महिला पहलवान की तारीफ

इस रोमांचक कुश्ती को देखने के लिए चंडौत और आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी थी. महिला पहलवान के दांव-पेंच और पुरुष पहलवान पर उनकी इस शानदार जीत को देखकर वहां मौजूद जनता ने खड़े होकर पूनम का स्वागत किया. लोगों का कहना था कि पूनम ने न केवल कुश्ती जीती बल्कि समाज की उस सोच को भी बदला है जो अखाड़े को सिर्फ पुरुषों का क्षेत्र मानती है. फिलहाल पर वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है और इसे लेकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: अगर हैं एक से ज्यादा जीवित पत्नियां तो क्या आप यूपी में बन पाएंगे लेखपाल? फॉर्म भरने से पहले पढ़ लें ये नियम

 

    follow whatsapp