क्या IPS अनिरुद्ध सिंह ने मांगी 20 लाख की रिश्वत? सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का सच जानिए

यूपी तक

• 03:40 AM • 13 Mar 2023

UP News: सोशल मीडिया पर वर्दी में एक पुलिस अधिकारी का किसी व्यक्ति से 20 लाख रुपये मांगने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा…

UPTAK
follow google news

UP News: सोशल मीडिया पर वर्दी में एक पुलिस अधिकारी का किसी व्यक्ति से 20 लाख रुपये मांगने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक साल से अधिक पुराना है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह वीडियो उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एसपी (ग्रामीण) अनिरुद्ध सिंह का है. मिली जानकारी के अनुसार, जब अनिरुद्ध सिंह बनारस में तैनात थे उस वक्त का यह वीडियो बताया जा रहा है. वहीं, अब पुलिस मुख्यालय द्वारा वाराणसी के कमिश्नर से इसके संबंध में जांच कर 3 दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी गई है.

यह भी पढ़ें...

अनिरुद्ध सिंह ने यूपी तक से कही ये बात

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के बारे में अनिरुद्ध सिंह ने यूपी तक से फोन पर ख़ास बातचीत की है. उन्होंने बताया कि ये वीडियो लगभग एक से डेढ़ साल पुराना है, जब वह वाराणसी में चेतगंज के ASP थे. अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि यह लगभग डेढ़ साल पुराना एक केस से जुड़ा हुआ वीडियो है, जिसमें आरोपी पक्ष के द्वारा लगातार इन्फ्लुएंस करने का प्रयास किया जा रहा था. तब उनके द्वारा आरोपी को ट्रैप करने के लिए उससे बातचीत की गई. उन्होंने ये भी बताया कि ये पूरा मामला आला अधिकारियों के संज्ञान में है. अनिरुद्ध सिंह के मुताबिक, वीडियो में सनबीम स्कूल के मालिक पर रेप का मुकदमा दर्ज हुआ था. इस वीडियो के आधार पर उनका ASP इंटेलिजेंस में ट्रांसफर हुआ था.

अनिरूद्ध सिंह को मिली थी क्लीन चिट

बता दें कि इस वीडियो की जांच के बाद अनिरूद्ध सिंह को क्लीन चिट मिल गई थी. उसके बाद उनकी पोस्टिंग फतेहपुर में एएसपी और मेरठ में एसपी ग्रामीण के पद पर हुई. अब इस पुराने वीडियो को किसी ने डेढ़ साल बाद सोशल मीडिया पर वायरल किया है.

मेरठ पुलिस ने क्या कहा?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर मेरठ पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि ‘यह वीडियो 2 साल से अधिक पुराना है, जिसका संबंध जनपद मेरठ से नहीं है. प्रकरण के संबंध में पूर्व में ही जांच पूर्ण हो चुकी है. ‘

सपा प्रमुख ने साधा निशाना

समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने इस वायरल वीडियो को ट्वीट कर यूपी की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘यूपी में एक आईपीएस की वसूली के इस वीडियो के बाद क्या बुल्डोजर की दिशा उनकी तरफ बदलेगी या फिर फरार आईपीएस की सूची में एक नाम और जोड़कर संलिप्त भाजपा सरकार ये मामला भी रफा-दफा करवा देगी. यूपी की जनता देख रही है कि ये है अपराध के प्रति भाजपा की झूठी जीरो टालरेंस की सच्चाई.’

अनिरुद्ध सिंह की IPS पत्नी पर लगा ये आरोप

आपको बता दें कि वाराणसी में डीसीपी (वरुणा जोन) आरती सिंह (आईपीएस) अनिरुद्ध सिंह की पत्नी हैं. आरती पर अपने मकान मालिक को फ्लैट का किराया नहीं देने का आरोप लगाया गया है. पुलिस के अनुसार, ‘इस संदर्भ में जानकारी किए जाने पर ज्ञात हुआ है कि आरती सिंह द्वारा अपने मकान मालिक के किराए का भुगतान कर दिया गया है. तथा कोई भी बकाया नही है. परंतु फिर भी इस प्रकरण में भी पुलिस मुख्यालय द्वारा कमिश्नर वाराणसी को जांच करके 3 दिन में अपनी आख्या उपलब्ध कराने हेतु कहा गया है.’

    follow whatsapp
    Main news