आकांक्षा दुबे मौत मामला: समर सिंह की तलाश में मुंबई से पटना तक छापेमारी, लुकऑउट नोटिस जारी

Varanasi News: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Bhojpuri Actress Akanksha Dubey) ने कम उम्र में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. आकांक्षा की…

akanksha-dubey-samar-singh-99024800

रोशन जायसवाल

• 09:15 AM • 31 Mar 2023

follow google news

Varanasi News: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Bhojpuri Actress Akanksha Dubey) ने कम उम्र में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. आकांक्षा की मौत को लेकर हर तरफ सनसनी मची हुई है और फैंस से लेकर से सेलिब्रिटीज तक हर कोई हैरान है. आकांक्षा दुबे के परिवार को उनकी हत्या का आरोप भोजपुरी सिंगर समर सिंह पर लगाया है. वहीं एक्ट्रेस की मौत के बाद से ही समर सिंह का फरार है, जिसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही है.

यह भी पढ़ें...
समर सिंह की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी

वहीं फरार चल रहे समर सिंह की मुश्किलें और भी बढ़ती नजर आ रही हैं. समर सिंह की तलाश में जुटी पुलिस ने अब उसके खिलाफ लुक ऑउट नोटिस जारी कर दिया है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने बताया कि पुलिस, ‘समर सिंह की तलाश में पुलिस की ताबड़तोड़ ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. समर सिंह के खिलाफ किया लुकआउट नोटिस जारी किया है.’ बता दें कि पुलिस को समर सिंह के विदेश भागने का शक है. फिलहाल पुलिस समर सिंह की तलाश में मुंबई, पटना, वाराणसी और आजमगढ़ में छापेमारी कर रही है.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आई ये बात

रविवार को हुई भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ सकी है. हालांकि पोस्टमार्टम मौत की वजह हैंगिंग पाया गया है. वहीं आकांक्षा की मां की शिकायत पर पुलिस ने भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का FIR दर्ज किया गया है. पुलिस आयुक्त संतोष सिंह ने बताया कि मौत की वजह हैंगिंग ही है. उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस की मां की तरफ से दर्ज FIR में समर सिंह और उनके भाई को आरोपी बनाया गया है. ऐसे आरोप हैं कि ये दोनों आकांक्षा को विवश करते थे कि सिर्फ उनके लिए काम करे. पूरा पैसा भी नहीं देते थे. पैसे मांगती थी, तो मारपीट करते थे, टॉर्चर करते थे.

ये भी पढें – एक से ट्रैक सूट में हनीप्रीत संग दिखा राम रहीम, मजे से चल रही है मॉर्निंग वॉक, वीडियो वायरल

    follow whatsapp