आजमगढ़: पुलिस मुठभेड़ में हुआ 25 हजारी इनामी बदमाश घायल, दर्जनों केस थे दर्ज, जानें

Azamgarh News: आजमगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. इस मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से…

राजीव कुमार

• 09:35 AM • 25 Feb 2023

follow google news

Azamgarh News: आजमगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. इस मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक, घायल बदमाश की पहचान शहजादे उर्फ छेदी के तौर पर की गई है. बताया जा रहा है कि बदमाश के ऊपर पहले से ही 25 हजार का इनाम घोषित था. इसके खिलाफ दर्जनों केस दर्ज हैं, जिसमें हत्या का प्रयास और गौ तस्करी के मामले भी शामिल हैं. इस बदमाश की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी.

यह भी पढ़ें...

पुलिस को देखकर भागा और हो गई मुठभेड़

मिली जानकारी के मुताबिक, इस अपराधी और इसके सदस्य की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी. आस-पास के जिलों में भी इनका तलाश की जा रही थी. बताया जा रहा है कि पुलिस चेंकिग अभियान के दौरान ये बदमाश पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा.

पुलिस को इसपर शक हुआ तो पुलिस ने इसका पीछा किया. इसी दौरान बरडीहा गांव के पास इसकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने इलाज के लिए उसे फौरन सदर अस्पताल भेजा. पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई की जा रही है.

एसपी सिटी ने ये बताया

इस पूरे मामले पर एसपी सिटी आजमगढ़ शैलेंद्र लाल ने बताया, “ रात में लगभग 2 बजे थाना रौनापार क्षेत्र में बरडीहा गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. इसमें शहजादे उर्फ छेदी जो 25,000 का इनामी है, वो पैर में गोली लगने से घायल हो गया. इस अपराधी पर 12 से अधिक केस दर्ज हैं. इसके पूरे गैंग के ऊपर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी और  इनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी.”

    follow whatsapp