Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से बुधवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया था. दरअसल G20 मेहमानों के स्वागत के लिए शहर में लगाए गए गमलों को चुरा लिया गया था. चोरी की इस घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई की बात की थी. वहीं, अब ‘G20 के गमला चोर को’ पुलिस ने दबोच लिया है. बता दें कि पुलिस टीम ने चोरी हुए 66 गमले बरामद किए हैं. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे आरोपी सोनू के घर से चुराए गए 14 गमले बरामद किए हैं. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी का नाम प्रीतम श्रीवास्तव है. आरोपी प्रीतम ने अपने साथी सोनू के साथ मिलकर G20 मेहमानों की सजावट के लिए शिल्पग्राम रोड पर लगाए गए 66 गमले चुराए थे. बता दें कि पुलिस ने चोरी में शामिल एक आरोपी प्रीतम को पकड़ लिया है, जबकि दूसरा आरोपी सोनू अभी फरार है.
ADVERTISEMENT
पुलिस फरार आरोपी सोनू की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह दबिश मार रही है. आपको बता दें कि शहर की सड़कों और पार्कों को सजाने के लिए जो गमले लगाए गए थे, वे गमले आगरा के दो चोर चुराकर अपने घरों को सजाने के लिए ले गए थे.
गौरतलब है कि सड़कों दीवारों और पार्कों को सजाने का काम G20 के मेहमानों के स्वागत के लिए वृहद स्तर पर किया गया था. स्वागत की तैयारियां करीब डेढ़ महीने तक शरीर को कंपा रही ठंड में पसीना बहाकर की गई थी. शहर के एनजीओ और प्रशासन समेत विकास से जुड़े करीब एक दर्जन सरकारी विभागों ने रात दिन एड़ी चोटी का जोर लगाकर शहर की सड़कों को सजाया था. शहर को सजाने का काम इतने जोरदार रहा कि G20 के मेहमानों के मुंह से भी वाहवाही निकली थी.
G20 मेहमानों की विदाई 13 फरवरी को हुई और 14/15 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे पर शिल्पग्राम रोड पर सड़कों के किनारे और पार्कों में लगे गमलों की चोरी व्यापक पैमाने पर कर ली गई थी. चोर गमलों में लगे पौधों को मिट्टी समेत बाहर रख गमले चुरा ले गए थे.
ADVERTISEMENT
