कोहरे ने यूपी में राजधानी, तेजस जैसी VVIP ट्रेनों का कर दिया ये हाल... DDU जंक्शन से जानिए इनका पूरा हाल

घने कोहरे के कारण पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन समेत दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर रेल यातायात प्रभावित हुआ. राजधानी और तेजस एक्सप्रेस सहित कई प्रमुख ट्रेनें घंटों देरी से चलीं, जिससे यात्रियों को सर्दी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

उदय गुप्ता

18 Dec 2025 (अपडेटेड: 18 Dec 2025, 03:44 PM)

follow google news

उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का असर आम जनजीवन पर लगातार दिखाई दे रहा है. सड़क मार्गों के साथ-साथ रेल यातायात भी इस मौसम की मार झेल रहा है. सोमवार को दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के प्रमुख स्टेशनों में से एक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर घना कोहरे और सर्दी ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. राजधानी और तेजस जैसी प्रमुख ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे लेट चल रही हैं, जिससे स्टेशन पर मौजूद लोगों का हाल बेहाल हो गया है.

यह भी पढ़ें...

घने कोहरे का रेल यातायात पर असर

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफॉर्म और यार्ड में चारों तरफ घना कोहरा दिखाई दिया है . स्टेशन पर बैठे यात्रियों की तस्वीरें कोहरे और ठंड में अपनी ट्रेनों का इंतजार करते देखि जा हैं. बता दें कि घने कोहरे के कारण पटना राजधानी, सियालदह राजधानी, भुवनेश्वर राजधानी, हावड़ा राजधानी और अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस सहित मगध एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, विभूति एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र मेल जैसी कई महत्वपूर्ण ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे लेट चल रही हैं. इस वजह से यात्रियों का हाल  बेहद कठिन हो गया है.

यात्रियों ने बताई अपनी परेशानियां

कोहरे और सर्दी के बीच स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने अपनी परेशानियों साझा कीं. आनंद विहार से अगरतला जाने वाले यात्री अश्विनी कुमार ने कहा कि “हम लोग आनंद विहार से अगरतला जाने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस पकड़ रहे हैं. ट्रेन बहुत लेट है और इस ठंड में हम लोग परेशान हो चुके हैं. अभी भी समझ में नहीं आ रहा कि ट्रेन कब आएगी.” वहीं तेजस राजधानी का इंतजार कर रही छात्रा आद्रीका ने बताया कि “हम लोग रात 12 बजे से राजधानी एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे हैं. हमें असम के सिलचर जाना है, बहुत दिक्कत हो रही है.”

मृत्युंजय कुमार, अगरतला राजधानी का इंतजार कर रहे थे. उन्होने कहा कि “अगरतला राजधानी की सुबह 4 बजे की टाइमिंग थी, लेकिन ट्रेन अभी तक 4.5 घंटे लेट है. हमारे साथ छोटे बच्चे भी हैं, ठंड में बैठना मश्किल हो रहा है.” सुल्तानपुर से आए आरिफ ने भी अपनी परेशानी साझा की और कहा  कि “मैं सुल्तानपुर से आ रहा हूं. 140 किलोमीटर का सफर 6 घंटे में तय किया. मुझे आरा परीक्षा देने जाना है, लेकिन ट्रेन का कोई भरोसा नहीं है. मुझे समझ में नहीं आ रहा कि मैं समय पर कैसे पहुंच पाऊंगा.”

प्रमुख ट्रेनों की वर्तमान स्थिति

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गुजरने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनें काफी देरी से चल रहीं हैं. नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 11 घंटे 30 मिनट लेट है, पटना राजधानी एक्सप्रेस 7 घंटे की देरी से चल रही है. अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस 5 घंटे लेट है, फरक्का एक्सप्रेस 4 घंटे लेट है. नई दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 2.5 घंटे की देरी से चल रही हैं.

वहीं हावड़ा-अमृतसर मेल, नेताजी कालका एक्सप्रेस और दून एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से चल रही हैं. ब्रह्मपुत्र मेल और दिल्ली-गुवाहाटी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 2.5 घंटे लेट हैं, जबकि अमृत भारत एक्सप्रेस 4.5 घंटे की देरी से चल रही है.

कोहरे और ठंड का डबल अटैक

कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. स्टेशन पर मौजूद यात्री अपनी ट्रेनों के इंतजार में परेशान हैं, वहीं लेट ट्रेनों में सफर करने वाले मुसाफिर भी अपने डेस्टिनेशन तक सही समय पर न पहुंच पाने को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं. अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों का कहना है कि उनकी ट्रेन लगभग 5-6 घंटे लेट हो चुकी है, जिससे उनका पूरा यात्रा शेड्यूल प्रभावित हो गया है.

यह भी पढ़ें: जहां दिखेंगे वहीं गोली मार दूंगी... बलिया की प्राची यादव ने हत्यारों को लेकर किया खुला ऐलान

    follow whatsapp