उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से आज एक भावुक और चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला. यहां पुलिस लाइन परिसर में एक युवक अपनी ही सास के पैरों में गिरकर पत्नी को वापस भेजने की गुहार लगाता नजर आया. युवक की इस हालत ने वहां मौजूद लोगों का ध्यान खींच लिया. हालांकि महिला ने बार-बार युवक को दुत्कारते हुए उसकी बात मानने से इनकार कर दिया. बता दें कि बाद में पता चला कि युवक अपनी पत्नी से जुड़े पारिवारिक विवाद को लेकर महिला थाने में चल रही सुनवाई के सिलसिले में वहां पहुंचा था. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
क्या है पति-पत्नी के बीच विवाद की वजह?
जानकारी के अनुसार, मथुरा क्षेत्र के रहने वाले संजय की शादी अलीगढ़ के गोंडा थाना क्षेत्र के पिंजरी गांव निवासी लक्ष्मी से हुई थी. संजय और लक्ष्मी के तीन बच्चे हैं. संजय का आरोप है कि उसकी पत्नी लक्ष्मी के किसी अन्य युवक से संबंध हैं और वह उसकी बात नहीं मानती है. संजय ने दावा किया कि उसके पास इसका वीडियो सबूत भी है, जिसमें उसकी पत्नी किसी अन्य युवक के साथ दिखाई दे रही है.
ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप
संजय का कहना है कि जब उसने इस मामले की जानकारी अपने ससुराल वालों को दी तो उन्होंने भी अपनी बेटी का ही पक्ष लिया. संजय के मुताबिक, ससुराल पक्ष ने उसे धमकी दी और कहा कि वे उसे मरवा देंगे. इसके बाद लक्ष्मी ने संजय के खिलाफ महिला थाने में उत्पीड़न का मामला दर्ज करा दिया. फिलहाल इस मामले में दोनों पक्षों के बीच महिला थाने में मीडिएशन की प्रक्रिया चल रही है.
पुलिस लाइन में सास के पैरों में गिरा दामाद
सोमवार को पति-पत्नी महिला थाने में तय तारीख पर पहुंचे थे. इसी दौरान पुलिस लाइन परिसर में संजय अपनी सास ओमवती के पैरों में गिरकर पत्नी लक्ष्मी को वापस भेजने की गुहार लगाता दिखाई दिया. हालांकि सास ने उसकी बात मानने से साफ इनकार कर दिया औ र उस फटकार लगाती रही. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
संजय ने बताया अपना दर्द
संजय ने मीडिया से बातचीत में बताया कि “मैं मथुरा का रहने वाला हूं। आज मैं अपनी सास ओमवती के पैर पड़ा हूं, ताकि मेरी पत्नी वापस आ जाए. मेरी पत्नी का ऑपरेशन हुआ था. फिर भी उस पर झूठा आरोप लगाया गया कि मैं उसे मारता हूं, जबकि मैंने कभी हाथ नहीं उठाया. मैं उसे खर्चा देता हूं, पैसे देता हूं, फिर भी वह एक दूसरे लड़के के साथ गलत संबंध में है और उसी की बात मानती है.”
संजय ने आगे कहा कि “मेरे तीन बच्चे हैं. मेरा बड़ा बेटा आठ साल का है और विकलांग है. उसका इलाज तक नहीं कराया गया. मुझसे पैसे भी ले लिए गए. ससुराल वाले कहते हैं कि मुझे मरवा देंगे. आज महिला थाने में बुलाया गया था, मैंने समझाने की कोशिश की लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. अब अगली तारीख 14 को पड़ी है.”
योगी-मोदी से लगाई गुहार
संजय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी गुहार लगाई. उसने कहा कि “मैं योगी और मोदी जी से अनुरोध करता हूं कि अगर लड़कियों को इतनी छूट दी जा रही है तो लड़के कहां जाएंगे. इस तरह तो हम लोग मर ही जाएंगे. जो लड़का गलत काम कर रहा है, उसे भी पकड़ा जाए और मेरी पत्नी पर भी कार्रवाई हो.”
फिलहाल पति-पत्नी के बीच का यह विवाद महिला थाने में लंबित है और दोनों पक्षों के बीच मीडिएशन की प्रक्रिया जारी है. अगली सुनवाई की तारीख 14 तय की गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: कोहरे ने यूपी में राजधानी, तेजस जैसी VVIP ट्रेनों का कर दिया ये हाल... DDU जंक्शन से जानिए इनका पूरा हाल
ADVERTISEMENT









