आगरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर कार ले आया युवक, बेधड़क बनाई रील, फिर आराम से निकल गया

अरविंद शर्मा

15 Mar 2023 (अपडेटेड: 15 Mar 2023, 10:36 AM)

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर कार चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.…

UPTAK
follow google news
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर कार चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक युवक अपनी कार लेकर पहुंचा था. प्लेटफॉर्म पर कार लाने के बाद युवक ने बेखौफ तरीके से इंस्टा रील बनाई और इसके बाद वह आराम से यहां से निकल गया. इस दौरान युवक अपनी कार को प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़ी ट्रेन के पास तक भी ले गया था. आपको बता दें कि रेल प्रोटेक्शन एक्ट की धाराओं का उल्लंघन होने के बाद अधिकारियों ने इस मामले का संज्ञान लिया है.

अब तक ये सामने आया

बता दें कि रेल प्रशासन की कार्रवाई के बीच में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल गया. रेलवे अधिकारियों ने वायरल वीडियो पर ही कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए चालक की शिनाख्त की है. आगरा कैंट आरपीएफ थाने में जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले कार मालिक सुनील के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 159 और 147 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वायरल वीडियो 8 मार्च 2023 की रात का बताया जा रहा है. प्लेटफॉर्म पर कार चलाने का वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे में हड़कंप मचा हुआ है. सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतनी सुरक्षा व्यवस्था के बीच युवक कार लेकर प्लेटफॉर्म पर कैसे पहुंच गया, आरपीएफ और जीआरपी टीम उस समय क्या कर रही थीं?

आरोपी युवक का फोटो हुआ वायरल

आरोपी युवक सुनील का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल हो रहे फोटो में आरोपी सुनील उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य के साथ खड़ा नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि आरोपी सुनील के कैबिनेट मंत्री से करीबी संबंध हैं. संबंध कितने गहरे हैं यह तो पता नहीं चल पाया है. मुकदमा दर्ज करने के बाद आरपीएफ टीम आरोपी की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें...
    follow whatsapp
    Main news