मेरठ में दलित युवती को अगवा करने वाले केस में भारी बवाल, मां की अर्थी अबतक नहीं उठी, वहां हो रहा ये सब

मेरठ के सरधना में बेटी को अगवा करने से रोकने पर दलित महिला की हत्या. परिजनों ने शव उठाने से किया इनकार, लड़की की बरामदगी और आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग. सपा विधायक अतुल प्रधान को पुलिस ने गांव जाने से रोका, धरने पर बैठे. एसएसपी विपिन टाडा ने कहा- 10 टीमें तलाश में जुटीं.

UP News

उस्मान चौधरी

09 Jan 2026 (अपडेटेड: 09 Jan 2026, 01:33 PM)

follow google news

UP News: मेरठ में सरधना के कपसाड़ गांव पर सबकी नजरें हैं. यहां एक दलित मां-बेटी संग खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया. बेटी को जब अगवा किया जा रहा था तब मां के बीच-बचाव करने पर अपराधियों ने उसपर हथियार से हमला कर दिया. महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि लड़की का अभी तक को अता-पता नहीं है. महिला की मौत के बाद सियासत भी तेज हो गई है. सरधना से सपा विहदयक अतुल प्रधान ने जब गांव में जाने की कोशिश की तो उन्हें पुलिस ने रोक कड़िया. गांव जाने को लेकर विधायक और पुलिस के बीच तीखी बहस हुई. पुलिस द्वारा आगे बढ़ने से रोके जाने पर अतुल प्रधान वहीं सड़क पर बैठ गए.  उन्होंने धरने पर बैठने का ऐलान कर दिया. वहीं, परिवार के लोगों ने कहा है कि लड़की की बरामदगी के बाद ही मृतका का अंतिम संस्कार होगा.

यह भी पढ़ें...

लड़की ने मौसा ने कही ये बात

लड़की के मौसा ने यूपी Tak से बातचीत में कहा कि मृतका का अंतिम संस्कार तब तक नहीं होगा जब तक लड़की की बरामदगी नहीं हो जाती. वहीं उन्होंने कहा कि आरोपियों के घर पर बुलडोजर भी चलाया जाए. अगवा की गई लड़की के मौसा ने बताया कि प्रशासन उनपर मृतका के अंतिम संस्कार का दबाव बना रहा है, लेकिन घर से अर्थी तब तक नहीं उठेगी जबतक लड़की को वापस पुलिस नहीं ले आती है.

पुलिस ने बताया क्यों रोका गया अतुल प्रधान को?

विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि कि वे पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे, लेकिन प्रशासन उन्हें रोक रहा है. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को देखते हुए एहतियातन प्रवेश पर रोक लगाई गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. हालात पर नजर रखी जा रही है. प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने में जुटा है. 

मामले में एसएसपी विपिन टाडा ने क्या कहा?

इस मामले में मेरठ SSP विपिन टाडा ने कहा, "परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना सरधना पर पुलिस द्वारा दो आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें 10 से ज्यादा पुलिस की टीम में कई जनपदों में लगी हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी और लड़की की बरामदगी के लिए प्रयास जारी हैं. अभी तक जानकारी में आया है कि आरोपी युवक और युवती पहले से परिचित हैं. इसमें जो भी सुराग मिल रहे हैं उस पर शीघ्रता से कार्रवाई की जा रही है. साथ ही जो महिला इस घटना में घायल हुई थी उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. पुलिस द्वारा पोस्टमॉर्टम कराया गया है. परिजनों को शव सुपुर्द किया गया है. पुलिस और प्रशासन के सभी अधिकारी परिजनों के संपर्क में है. उनकी आवश्यक मदद की जा रही है. कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है.   आरोपियों की गिरफ्तारी और युवती की बरामदगी के लिए गंभीर प्रयास किया जा रहे हैं."

    follow whatsapp