माघ मेले में नागा बाबा मनमौजी रामपुरी के साथ बैठी इटली की ये 22 साल की लड़की कौन? जादू हो गया इनपर!

22 साल की लूक्रेसिया मिलानो शहर की रहने वाली हैं. वह अपने पिता पेरांजल के साथ इन दिनों माघ मेले में आई हुई हैं. वह माघ मेले के सेक्टर 5 में अपने गुरु सीतापुर नैमिषारण्य से आए नागा संन्यासी मनमौजी रामपुरी के साथ बैठी हुई हैं.

Who is Lucrecia

पंकज श्रीवास्तव

09 Jan 2026 (अपडेटेड: 09 Jan 2026, 12:42 PM)

follow google news

Who is Lucrecia: प्रयागराज में माघ मेले की शुरुआत 4 जनवरी से हो चुकी है. महाकुंभ की तरह माघ मेले में भी श्रद्धालु भारी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं. यहां कुछ साधु साधना में लीन हैं तो कुछ अपने विशेष रूपों से आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. माघ मेले और सनातन धर्म से प्रभावित होकर इटली की लूक्रेसिया भी यहां पहुंची हैं. लूक्रेसिया की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं जिसमें वह नागा बाबा के साथ बैठकर संगम किनारे पूजा पाठ कर रही हैं. 22 साल की लूक्रेसिया मिलानो शहर की रहने वाली हैं. वह अपने पिता पेरांजल के साथ इन दिनों माघ मेले में आई हुई हैं. वह माघ मेले के सेक्टर 5 में अपने गुरु सीतापुर नैमिषारण्य से आए नागा संन्यासी मनमौजी रामपुरी के साथ बैठी हुई हैं. इस दौरान लूक्रेसिया ने यूपी Tak से बात करते हुए भारत को लेकर कहा कि यह दुनिया का सबसे जादुई स्थान उन्हें लगता है. इस वजह से वहां हर बार खींची चली आती हैं.

यह भी पढ़ें...

कौन हैं लूक्रेसिया

लूक्रेसिया इटली की यूनिवर्सिटी में बिजनेस स्टडीज की पढ़ाई करती हैं. इसके साथ-साथ वह परिवार के बेकरी के बिजनेस में भी पूरा सहयोग करती हैं. लूक्रेसिया अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहती हैं कि उन्हें भारत आकर बहुत अच्छा लगता है. उनका कहना है कि यहां आकर मेरे मन को बहुत शांति मिलती है. लूक्रेसिया ने यूपी Tak से बात करते हुए बताया कि वह इससे पहले भी 2025 के महाकुंभ में प्रयागराज आ चुकी हैं. वह तीसरी बार भारत आई हैं. उन्हें भारतीय संस्कृति और अध्यात्म ने इस कदर प्रभावित और आकर्षित किया है कि वह बार-बार यहां आना चाहती हैं. उन्होंने माघ मेले में आकर पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी भी लगाई है. लूक्रेसिया भी भारतीयों की तरह मानती है कि गंगा में डुबकी लगाने से सभी पापों का नाश हो जाता है.

वहीं माघ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर भी लूक्रेसिया ने प्रदेश की योगी सरकार की तारीफ की है. खास तौर पर सुरक्षा और ट्रैफिक इंतजामों के लिए यूपी पुलिस को धन्यवाद दिया है. लूक्रेसिया हिंदी के भी कुछ शब्दों को जानती हैं. वह हिंदी में धन्यवाद, ओम नमः शिवाय, जय श्री राम, सीताराम, हरे रामा हरे कृष्णा, राधे राधे और हर हर गंगे का उद्घोष भी कर रही हैं. लुक्रेसिया ने भारत को पूरे विश्व में सबसे जादुई स्थान बताया है. लूक्रेसिया ने कहा है कि वह भारत और भारत के लोगों को बहुत प्यार करती हैं. उन्होंने कहा है कि मैक्सिको, चीन और जापान यहां तक कि पूरी दुनिया में कहीं पर भी भारत जैसे लोग नहीं है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद की चिकन पॉइंट दुकान पर रोटियां बनाते हुए जावेद अंसारी ऐसा क्या किया जिससे भड़क गए लोग?

 

    follow whatsapp