यूपी चुनाव: बीएसपी ने बिजनौर विधानसभा से पूर्व विधायक रुचि वीरा को बनाया प्रत्याशी

उत्तर प्रदेश में 2022 में सत्ता वापसी की राह देख रही बहुजन समाज पार्टी ने बिजनौर विधानसभा से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. इस…

संजीव शर्मा

• 04:24 PM • 10 Nov 2021

follow google news

उत्तर प्रदेश में 2022 में सत्ता वापसी की राह देख रही बहुजन समाज पार्टी ने बिजनौर विधानसभा से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. इस संबंध में पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पार्टी प्रभारी समसुद्दीन राइन ने जानकारी दी.

यह भी पढ़ें...

बहुजन समाज पार्टी की ओर से बिजनौर विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में शमसुद्दीन राइन ने मंच से समाजवादी पार्टी से विधायक रह चुकी और अब बीएसपी में शामिल हो चुकी रुचि वीरा को बिजनौर विधानसभा से पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया.

इस दौरान शमसुद्दीन राइन ने कहा कि बहन जी ने उन्हें (रुचि वीरा) अपना आशीर्वाद देते हुए बिजनौर से प्रत्याशी और बिजनौर विधानसभा का प्रभारी बनाया है.

शमसुद्दीन राइन ने आगामी विधानसभा चुनाव में रुचि वीरा को जीताने की अपील करते हुए कहा कि अब बहन जी ने रुचि वीरा को अपना आशीर्वाद दे दिया है. अब यहां मौजूद कार्यकर्ताओं और विधानसभा के लोगों को अपना आशीर्वाद देकर रुचि वीरा को विधायक बनाना है.

BSP नेता का मायावती, पार्टी पर गंभीर आरोप, ’80 लाख रुपये कर चुका खर्च, टिकट नहीं मिला’

    follow whatsapp