कन्नौज में पोस्टेड ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर आफाक खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इंस्टग्राम पर उनके 9 लाख 15 हजार फॉलोवर्स हैं. आफाक खान की कई रील्स को मिलियन्स व्यूज मिलते हैं. इस बीच आफाक खान आदर्श इंटर कॉलेज में छात्राओं को सुरक्षा संबंधी सुझाव देने पहुंचे थे. यहां उन्होंने मोहम्मद साहब का जिक्र करते हुए कहा कि जिस घर में बेटी पैदा होती है, वहां रहमत बरसती है. अपने इसी बयान के चलते ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर आफाक खान हिंदू संगठनों के निशाने पर आ गए हैं. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कड़ा विरोध जताते हुए सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. विवाद बढ़ने पर पुलिस अधीक्षक ने आफाक खान को लाइन हाजिर कर दिया.
ADVERTISEMENT
क्या कहा था आफाक खान ने जिसपर मचा बवाल?
छात्राओं से बातचीत में आफाक खान ने कहा था, "पहले क्या होता था अरब में, जिस घर में बेटी पैदा होती थी उसे जिन्दा दफन कर दिया जाता था. शादी करना लोग तौहीन समझते थे. मोहम्मद साहब जब आए तो उन्होंने उसका विरोध किया और बेटियों को सुरक्षा देना शुरू किया." उन्होंने आगे कहा कि जिस घर में बेटी पैदा होती है, वहां रहमत बरसती है!
बता दें कि आफाक खान के इसी बयान का विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. हिंदू संगठनों के नेताओं ने आफाक खान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह 'वह जगह-जगह हिंदुओं से पैर छुआने का काम करते हैं. हिंदुओं को टारगेट करने का काम करते हैं. हिंदुओं की गाड़ी पर अगर हिंदू लिखा है तो उसे राय देने का काम करते हैं. मगर उन्होंने अपने समाज के साथ कोई भी ऐसा व्यवहार नहीं किया है. बजरंग दल और विश्व हिंदू संगठन उनके सस्पेंशन की मांग करता है. उनके ऊपर उचित कार्रवाई हो, इसलिए हमने कप्तान साहब को ज्ञापन दिया है.'
यहां देखें वीडियो:
शिकायत मिलने के बाद ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर आफाक खान को लाइन हाजिर किया गया. फिलहाल मामले में आगे की जांच और कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT









