Brij Bhushan Sharan Singh News: कैसरगंज से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किए जाने का विरोध किया है. सिंह ने मंगलवार की शाम सफदरगंज क्षेत्र के रसौली में आयोजित एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से विपक्ष को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बुलाए जाने से जुड़े एक सवाल पर कहा, “जिस विपक्ष ने कदम-कदम पर मंदिर बनने में रोड़े खड़े किए. उन्हें अयोध्या में कतई नहीं बुलाना चाहिए.” वहीं, बृजभूषण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या से चुनाव लड़ने की अटकलों को भी सिरे से खारिज कर दिया है.
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, “ये (विपक्षी दल) वही लोग हैं जो पहले भाजपा पर निशाना साधते हुए कहते थे कि रामलला हम आयेंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे.” मालूम हो कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण मिला है. सूत्रों के मुताबिक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस नेताओं को निमंत्रण दिया है.
पीएम मोदी कलियुग में त्रेता युग लेकर आए हैं: सिंह
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ‘‘पीएम मोदी कलियुग में त्रेता युग लेकर आए हैं. उन्होंने इन दोनों युगों के बीच का अंतर समाप्त कर दिया है. आज घर-घर राम आ रहे हैं. पूरे देश में केवल भगवान श्रीराम और राम मंदिर की चर्चा हो रही है. पिछले 500 वर्षों का सपना पूरा हो रहा है.”
अयोध्या से चुनाव पीएम मोदी के चुनाव लड़ने पर सिंह ने ये कहा
सिंह ने पीएम मोदी के अयोध्या से चुनाव लड़ने की अटकलों को सिरे के खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नाम पर ही पूरे देश में भाजपा चुनाव लड़ती है. उनका ही एजेंडा है, इसलिये उन्हें ऐसा नहीं लगता कि मोदी अयोध्या लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. सिंह ने कहा कि आज देश में कोई भी ऐसा नेता नहीं है, जिसकी चुनावी नैया बिना पीएम मोदी का नाम लिये पार हो जाए.
ADVERTISEMENT