UP Political News: गाजीपुर की जहूराबाद विधानसभा सीट आजकल काफी चर्चा में है. यहां से भाजपा की सहयोगी सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी कैबिनेट में मंत्री ओमप्रकाश राजभर विधायक हैं. इस सीट पर आजकल सांसद अफजाल अंसारी की बेटी नूरिया अंसारी के सपा कोटे से चुनाव में उतरने की चर्चा ने जोर पकड़ा हुआ है.
ADVERTISEMENT
साल 2012 के चुनावों में ओमप्रकाश राजभर जब अंसारी परिवार की कौमी एकता दल के साथ मिलकर चुनाव लड़े थे, तो शिवपाल यादव की करीबी सैय्यदा शादाब फातिमा सपा कोटे से यहां राजभर को हराकर जहूराबाद सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक बनीं. सपा सरकार में मंत्री भी रहीं. शादाब फातिमा 2022 का विधानसभा चुनाव बसपा से लड़ीं और हार गईं. सैयद शादाब फातिमा अब फिर से समाजवादी पार्टी में वापसी कर चुकी हैं और जहूराबाद में सपा के बैनर पर तैयारी भी कर रही हैं. रविवार को गाजीपुर के सपा कार्यालय में काफी दिन बाद वो एक बैठक में दिखीं और कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया.
इस दौरान उनसे पत्रकारों ने जहुराबाद सीट के बारे में सवाल पूछा 'अफजल अंसारी की बेटी नूरिया अंसारी जहूराबाद विधानसभा से प्रत्याशी हो सकती हैं' सैयदा शादाब फातिमा ने हंसते हुए कहा कि 'मैं सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है... गूगल पर क्या चल रहा है, इसके बारे में तो नहीं जानती लेकिन विधायक और सांसद बहुत छोटा पद होता है. संगठन सबसे बड़ा होता है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर मैं जहुराबाद में काम कर रही हूं और जहां से उनका निर्देश होगा वहां से वह चुनाव लड़ेगा.'
उन्होंने नूरिया अंसारी का नाम ना लेते हुए कहा 'राष्ट्रीय अध्यक्ष जहां जिसे चाहेंगे उसे वहां से लड़ाएंगे. विधायक और सांसद की कोई औकात नहीं.'
वहीं उन्होंने जहूराबाद के दो बार से विधायक और योगी कैबिनेट में मंत्री ओपी राजभर पर भी तंज कहा और कहा कि 'देख लीजिए जो भी विकास हुआ है दस साल पहले मेरे ही कार्यकाल में हुआ था. यहां तहसील बनवाई, लेकिन वर्तमान मंत्री जी आजतक भवन नहीं दिलवा सके. छात्रों को गुंडा बता रहे हैं.'
ये भी पढ़ें: BSP की स्टेट लेबल बैठक के बीच में सुप्रीमो मायावती ने इस खतरे को लेकर किया आगाह, इनसाइड स्टोरी जानिए
ADVERTISEMENT
