क्या मुख्तार अंसारी और सपा सांसद अफजाल अंसारी के परिवार की बेटी ओम प्रकाश राजभर के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी करने वाली हैं? असल में ये नया सवाल हाल में ही खड़ा हुआ है. पूर्वांचल की राजनीति में इन दिनों एक नया नाम चर्चा का केंद्र बना हुआ है और वो है नूरिया अंसारी. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और गाजीपुर से सांसद अफज़ाल अंसारी की बेटी नूरिया का एक पुराना वीडियो वायरल होने के बाद अफवाहें तेज़ हैं कि वे 2027 के विधानसभा चुनाव में जहूराबाद सीट से ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ उतर सकती हैं.
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया पर जारी बहस और राजनीतिक गलियारों की हलचल के बीच सच क्या है? क्या वाकई अंसारी परिवार से कोई महिला राजनीति में नई पारी का आगाज़ करने जा रही है या ये सिर्फ अटकलें हैं? नूरिया की पारिवारिक पृष्ठभूमि, शिक्षा और उनके चुनाव लड़ने की संभावनाओं के इर्दगिर्द घूमती यूपी Tak की खास वीडियो रिपोर्ट नीचे देखिए. इस वीडियो में आपको मिलेगा इस क्षेत्र के जातीय समीकरण, राजभर और अंसारी परिवार के आपसी संबंध, इसके साथ सपा के अंदर की रणनीतियों का विश्लेषण.
समझिए पूर्वांचल की राजनीति बन रहे नए समीकरण को.
ADVERTISEMENT
