Nagar Nigam Mayor Prayagraj Live: प्रयागराज में BJP ने लहराया जीत का परचम, SP की करारी हार

यूपी तक

13 May 2023 (अपडेटेड: 13 May 2023, 11:30 AM)

Nagar Nigam Mayor Prayagraj Result: प्रयागराज मेयर सीट के परिणाम घोषित हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी के मेयर पद प्रत्याशी गणेश केसरवानी ने बड़ी…

UPTAK
follow google news

Nagar Nigam Mayor Prayagraj Result: प्रयागराज मेयर सीट के परिणाम घोषित हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी के मेयर पद प्रत्याशी गणेश केसरवानी ने बड़ी जीत दर्ज की है. भाजपा प्रत्याशी ने समाजवादी पार्टी के अजय श्रीवास्तव को करारी शिकस्त दी है. मेयर चुनाव में भाजपा के गणेश केसरवानी को 2,35,040 वोट मिले, तो वहीं सपा के अजय श्रीवास्तव को सिर्फ 1,058,19 वोट ही मिल सके.  भाजपा ने सपा उम्मीदवार को 1,29,221 वोटों से हराकर प्रयागराज मेयर सीट पर एक बार फिर कब्जा जमा लिया.  

यह भी पढ़ें...

बता दें कि तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के सईद अहमद रहे तो वहीं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार प्रभा शंकर तिवारी चौथे नंबर पर रहे.

कैसे थे पिछले साल के परिणाम?

आपको बता दें कि 2017 के नगर निकाय चुनावों में प्रयागराज सीट से नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी अभिलाषा गुप्ता ने बाजी मारी थी. अभिलाषा गुप्ता को कुल 131297 वोट (40.3 फीसदी) मिले थे. दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के विनोद चन्द्र दुबे थे. विनोद चंद्र दुबे को 67913 वोट (20.84 फीसदी) वोट मिले थे. कांग्रेस के विजय तीसरे पोजिशन पर थे. विजय को 64579 वोट मिले थे. बहुजन समाज पार्टी ने 2017 में रमेश चन्द्र केशरवानी को  उम्मीदवार बनाया था. तब रमेश चन्द्र केशरवानी को 24969 वोट मिले थे. सपा को छोड़ बाकी सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई थी.

    follow whatsapp
    Main news