प्रियंका गांधी ने वरिष्ठ नेताओं के साथ UP विधानसभा में कांग्रेस के प्रदर्शन की समीक्षा की

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर चुनाव अभियान से संबंधित वरिष्ठ नेताओं के साथ मंगलवार…

भाषा

• 02:00 PM • 15 Mar 2022

follow google news

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर चुनाव अभियान से संबंधित वरिष्ठ नेताओं के साथ मंगलवार को समीक्षा की.

यह भी पढ़ें...

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में विधानसभा चुनाव के दौरान रही कमियों और आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की गई.

प्रियंका गांधी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, राजीव शुक्ला, सलमान खुर्शीद, अराधना मिश्रा ‘मोना’ और कई अन्य नेता शामिल हुए.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस महज दो सीटों पर सिमट गई. लल्लू और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी करारी हार का सामना करना पड़ा.

अखिलेश के साथी केशव बोले- ‘स्वामी प्रसाद मौर्य के आने से पहले सब ठीक था, उसके बाद…’

    follow whatsapp