स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा महासचिव पद से दिया इस्तीफा, लंबे खत में अखिलेश को ये सब लिखा

समर्थ श्रीवास्तव

13 Feb 2024 (अपडेटेड: 13 Feb 2024, 06:07 PM)

स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि पद के बिना भी सपा को सशक्त बनाने में तत्पर रहूंगा.

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य.

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य.

follow google news

Uttar Prades News : स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने एक्स अकाउंट पर त्यागपत्र को साझा करते हुए संज्ञानार्थ लिखा है और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व समाजवादी पार्टी को टैग किया है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि पद के बिना भी सपा को सशक्त बनाने में तत्पर रहूंगा.

यह भी पढ़ें...

 

उन्होंने आगे कहा कि, 'बिना पद के पार्टी के सशक्त बनाने में तत्पर रहूंगा कि बीते कई वर्षों से पार्टी को लेकर आदिवासियों दलितों पिछड़ों का रुझान समाजवादी पार्टी की तरफ बढ़ा है. बढ़ा हुआ जन आधार पार्टी और जन आधार बनाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है लेकिन मेरे ऊपर बार-बार निजी बयान देने और पार्टी के विरोधी कार्यो में लिप्त होने की जा रही है.'

अपने पद से दिया इस्तीफा

स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने इस्तीफे में आगे लिखा कि, 'पार्टी का जनाधार बढ़ाने का क्रम मैंने अपने तौर-तरीके से जारी रखा. इसी क्रम में मैंने आदिवासियों, दलितों व पिछड़ो को जो जाने-अनजाने भाजपा के मकड़जाल में फंसकर भाजपा मय हो गए थे. उनके सम्मान व स्वाभिमान को जगाकर व सावधान कर वापस लाने की कोशिश की तो पार्टी के ही कुछ छुटभईये व कुछ बड़े नेता मौर्य जी का बयान है.'

इस बात पर जताई हैरानी 

उन्होंने आगे लिखा कि, ' हैरानी तो तब हुई जब पार्टी के वरिष्ठतम नेता चुप रहने के बजाय मौर्य जी का निजी बयान कह करके कार्यकर्ताओं के हौसले को तोड़ने की कोशिश की, मैं नहीं समझ पाया एक राष्ट्रीय महासचिव में हूँ, जिसका कोई भी बयान निजी बयान हो जाता है और पार्टी के कुछ राष्ट्रीय महासचिव व नेता ऐसे भी हैं जिनका हर बयान पार्टी का हो जाता है, एक ही स्तर के पदाधिकारियों में कुछ का निजी और कुछ का पार्टी का बयान कैसे हो जाता है, यह समझ के परे है.' 

    follow whatsapp