राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी समारोह में सरसंघ चालक मोहन भागवत ने कुछ ऐसी बातें कहीं हैं, जो अब खूब सुर्खियां बंटोर रही है. मोहन भागवत के इसी दौरान दिए एक बयान की उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने भी तारीफ की है.
ADVERTISEMENT
असल में गाज़ीपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम समेत बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ बहुचर्चित सांसद अफ़ज़ाल अंसारी ने बिजली व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की, इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी गाजीपुर अविनाश कुमार, सदर से सपा विधायक जयकिशन साहू, सपा विधायक शोएब अंसारी और अन्य जनप्रतिनिधि गण और बिजली विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में सांसद अफ़ज़ाल अंसारी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की तीन दिन पहले दिए बयान की मुक्त कंठ से प्रशंसा की.
अफजाल अंसारी ने कहा कि, 'भागवत जी ने बिल्कुल सही कहा है कि भारत में इस्लाम का हमेशा एक स्थान रहेगा, देश को एकता और भाईचारे की जरूरत है, नफरत का कारोबार बंद होना चाहिए.' उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म का प्रतिनिधित्व करने के लिए आरएसएस से बड़ा संगठन दुनिया में कोई नहीं है, और अगर उसका प्रमुख यह कह रहा है कि हर मंदिर और हर मजार में शिवलिंग तलाश करना देश को कमजोर करेगा, तो इस बात पर सभी धर्मगुरुओं को गौर करना चाहिए. अफजाल अंसारी ने साफ कहा कि मैं उनकी बातों का स्वागत करता हूं, और दूसरों को भी उनके सकारात्मक संदेश का स्वागत करना चाहिए.
क्या कहा था मोहन भागवत ने?
आरएसएस के शताब्दी समारोह के दौरान एक सवाल के जवाब में मोहन भागवत ने कहा था कि कोई हिंदू नहीं चाहता इस्लाम नहीं रहेगा. उन्होंने कहा था कि RSS किसी पर धार्मिक हमला करने में विश्वास नहीं रखता. संघ प्रमुख ने कहा कि जबसे भारत में इस्लाम आया, वो है और रहेगा.इस्लाम नहीं रहेगा, ऐसी हिंदू सोच नहीं है. असल में आरएसएस के इस समारोह में मुस्लिमों से जुड़े सवाल पूछे गए थे. ये भी पूछा गया था मुस्लिम धर्म स्थलों की खुदाई हो रही है और उनपर अत्याचार करने में संघ के स्वयंसेवक ही आगे रहते हैं. इस पूरे सवाल जवाब को यहां नीचे देखा जा सकता है.
संघ प्रमुख ने 75 वर्ष में रिटायरमेंट, 3 बच्चे होने, काशी-मथुरा के धार्मिक सवालों पर भी जवाब दिए जो अब चर्चा का विषय हैं.
यही नहीं, अफजाल अंसारी ने मोहन भागवत के दिए कथन की तारीफ करते हुए आगे कहा कि इस्लाम कोई नया धर्म नहीं है, बल्कि भारत में बहुत पहले से है, और मोहन भागवत ने यह सच्चाई भी साफ कर दी है. तो वहीं यूपी तक संवाददाता विनय कुमार ने पूछा कि आप RSS प्रमुख की तारीफ कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि में उनके बयानों की बिल्कुल प्रशंसा कर रहा हूं और सारे धर्मगुरुओं से भी कहूंगा कि उनके इस बयान का स्वागत होना चाहिए.
लेकिन इसी दौरान अफजाल अंसारी के मंच से राजनीति भी गरमाई
अफजाल अंसारी ने RSS चीफ की तो तारीफ की लेकिन बीजेपी की टॉप लीडरशिप पर तंज कसा. सपा सांसद ने कहा कि मालिक जो दिल्ली में बैठे हैं उनका कोई परिवार नहीं है. साथ ही जो उत्तर प्रदेश में है उनका भी कोई परिवार नहीं है. जाहिर तौर पर अफजाल अंसारी पीएम मोदी और सीएम योगी पर निशाना साध रहे थे.
ADVERTISEMENT
