यूपी के मऊ जिले की घोसी सीट से सपा विधायक सुधाकर सिंह का निधन हो गया है. घोसी विधानसभा सीट पर हुए चर्चित उपचुनाव में भाजपा के दारा सिंह चौहान को हराकर सुधाकर सिंह विधायक बने थे. बताया जा रहा है कि सीने में दर्द उठने के बाद दो दिन पहले लखनऊ के मेदांता अस्पताल में सुधाकर सिंह को भर्ती कराया गया था.
ADVERTISEMENT
सुधाकर सिंह के निधन पर सपा ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, "घोसी विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक श्री सुधाकर सिंह जी का निधन, अत्यंत दुःखद! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोक संतप्त परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो. भावभीनी श्रद्धांजलि!"
गौरतलब है कि साल 2023 में घोसी उपचुनाव में सुधाकर सिंह ने भाजपा के कद्दावर नेता दारा सिंह चौहान को चुनाव हराकर बड़ी जीत हासिल की थी. सुधाकर सिंह ने दारा सिंह चौहान को 42759 वोटों के अंतर से हराया था. उपचुनाव में सुधाकर सिंह को 124427 जबकि दारा सिंह चौहान को 81668 वोट मिले थे.
घोसी उपचुनाव में सपा को कैसे मिली थी यहां जीत?
सियासी पंडितों की मानें तो घोसी उपचुनाव में भाजपा के सारे जातीय समीकरण धराशाई हो गए था. इस चुनाव में भाजपा 2022 के विधानसभा चुनाव में मिले 86 हजार वोटों तक भी नहीं पहुंच पाई. सियासी जानकारों का मानना है कि इस उपचुनाव में सपा का पीडीए यानी पिछड़ा-दलित और अल्पसंख्यक फॉर्मूला कामयाब हो गया था. सपा की तरफ से ठाकुर प्रत्याशी को उतारा गया. इसके बाद भी सपा को पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के वोट मिले थे.
ADVERTISEMENT









