UP Politics News: 2024 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से शिकस्त मिलने के बाद यहां की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी इन दिनों सुर्खियों से दूर हैं. मगर इस बीच 'आजतक' की मैनेजिंग एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) अंजना ओम कश्यप से खास बातचीत में स्मृति ईरानी ने कई ऐसी बातें कही हैं, जिनके कारण वे फिर एक बार चर्चा के केंद्र में आ गई हैं. इस बातचीत के दौरान स्मृति ईरानी ने रायबरेली सांसद राहुल गांधी से लेकर अपने पिता तक कई ऐस बयान दिए हैं, जिनकी सियासी गलियारों में खूब चर्चा है. स्मृति ईरानी ने अपने पिता अजय कुमार मल्होत्रा को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे जान हर कोई अब हैरान है.
ADVERTISEMENT
स्मृति ने पिता को लेकर क्या बताया?
स्मृति ईरानी ने बातचीत के दौरान बताया कि वह बेशक भारतीय जनता पार्टी में रहते हुए केंद्रीय मंत्री के पद तक पहुंची हों, लेकिन उनके पिता आज भी कांग्रेसी हैं. उन्होंने बताया कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपयी के समय जब वह एक कार्यकर्ता होने के नाते प्रधानमंत्री आवास जाती थीं तो उनके पिता उन्हें गेट के बाहर तक छोड़ते थे, अंदर नहीं जाते थे.
फिर पिता ने जताई पीएम मोदी से मिलने की इच्छा
स्मृति ईरानी ने बताया कि एक दिन उनके पिता ने पीएम मोदी से मिलने की इच्छा जताई. इसके पीछे कारण बताते हुए स्मृति ने कहा कि उनके पिता का कहना था कि उनकी बेटी आज केंद्रीय मंत्री है, इसके लिए वह पीएम को धन्यवाद देना चाहते हैं. हालांकि पीएम और पिता के बीच क्या बातचेते हुई इसका स्मृति ईरानी ने खुलासा नहीं किया है.
बातचीत के दौरान स्मृति ईरानी ने कहा, "मैं भले ही 2014 में चुनाव हारी थी, लेकिन मैंने 2014 से 2019 तक बहुत काम किया. इसलिए अमेठी के लोगों में ये भाव था कि मैंने वहां काम किया है, तो मुझे एक मौका देना चाहिए. मैंने अमेठी के लिए काम नहीं किया तो ज्यादा दुख होता, लेकिन आज चर्चा होती है कि मैंने वहां बहुत काम किया, अमेठी में रहती भी थी. घर-घर, गांव-गांव, गली-गली घूमी, मैंने नाली तक साफ कराई, गांव में बिजली पहुंचाई, एक लाख घर बनवाए, मेडिकल कॉलेज बनवाया."
स्मृति ने होनी हार की क्या वजह बताई
अमेठी में अपनी हार की वजह बताते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि 'काम और राजनीतिक समीकरण में फर्क होता है, जो राजनीति में हैं वो इसे समझते हैं, राजनीति का राष्ट्रनीति से कोई लेना-देना नहीं है. मैं राष्ट्रनीति में सम्मिलित हूं. साथ ही कहा कि मैं राहुल गांधी को हरा चुकी हूं तो मुझे थोड़े बहुत तंज भी सहने पड़ेंगे.'
ये भी पढ़ें: भूमिहार हैं... संसद में अखिलेश यादव से गले मिले गिरिराज सिंह तो वीडियो हो गया वायरल, कान में क्या बात हुई?
ADVERTISEMENT
