Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शुक्रवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जमकर निशाने पर लिया. इस दौरान अखिलेश यादव ने गाजीपुर में पुलिस लाठीचार्ज में भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय की मौत से लेकर वोट चोरी के आरोपों समेत तमाम मुद्दों पर अपना रिएक्शन दिया. इस मौके पर सिख समाज के लोगों ने अखिलेश यादव को पगड़ी पहनाई. अखिलेश ने कहा कि जब उनकी सरकार बनेगी तब वह सिख समुदाय द्वारा दिए गए ज्ञापन पर विचार करेंगे और सियासी तौर पर सम्मान देंगे.
ADVERTISEMENT
गाजीपुर में पुलिस पिटाई से भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय की मौत अखिलेश यादव ने कहा, "बीजेपी की सरकार हिरासत में मौत का रिकॉर्ड बना रही है. गुजरात के बाद सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ UP में हो रही हैं. अब बीजेपी के लोगों को दर्द समझ में आया होगा, इस घटना के बाद. इस घटना के पीछे कौन है यह समझना होगा. अभी कुछ दिन पहले अखिल भारतीय वीडियो पिटाई देखा था. इसके अंदर ही अंदर समझौते हुए. सब जान गए कि अंदर कुछ झगड़ा चल रहा है."
वोट चोरी पर अखिलेश यादव ने ये कहा
वोट चोरी के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "कुंदरकी के चुनाव में क्या डीएम और एसपी को निर्देश नहीं थे? ऐसी वोट चोरी होगी तो जैसे आस-पास के देशों पर जनता सड़क पर दिखाई दी, शायद यहां भी दिखाई दे."
भाजपा नेता संजीव बालियान द्वारा कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के चुनाव में वोट चोरी के आरोपों पर रिएक्शन देते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "यह बड़ा सवाल है और इलेक्शन कमीशन को यह बात सुनिश्चित करनी चाहिए कि इस तरह का वोट चोरी कहीं न हो."
नेपाल हिंसा पर अखिलेश ने क्या कहा?
नेपाल में चल रहे सियासी उठापटक पर अखिलेश यादव ने कहा, "पहली प्राथमिकता हमारे पड़ोसी देश होनी चाहिए भारत सरकार की. सरकार कई बार विदेश नीति पर फेल हुई है."
मंत्री दिनेश सिंह और राहुल गांधी के बीच हुए विवाद पर अखिलेश यादव ने कहा, "वह कांग्रेस के साथ थे पहले. हमारे साथ भी रहे हैं, तब यह ठेकेदार थे. यह खोखले लोग हैं, इसलिए इस तरह की भाषा का प्रयोग करते हैं."
बेबी रानी मौर्य को लेकर अखिलेश ने दिया बड़ा बयान
यूपी सरकार में मंत्री बेबी रानी मौर्य को लेकर अखिलेश ने कहा, "उन्हें सीएम बनाने के लिए लाया गया था. वह गवर्नर थीं, अब जो मुख्यमंत्री बने हैं वहीं अपमान करवा रहे हैं." मालूम हो कि बीते दिनों बेबी रानी मौर्य ने पुलिस पर अभद्रता करने का आरोप लगाया था.
ADVERTISEMENT
