UP Tak के 'Aaj Ka UP' शो में आइए आपको बताते हैं उन दो लोगों के बारे में अखिलेश यादव ने जिनके हिसाब-किताब की चेतावनी दी है. उत्तर प्रदेश की सियासत में 'टोटी चोरी' का पुराना सियासी विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी और पूर्व ओएसडी अभिषेक कौशिक पर सीधा हमला बोला है.
ADVERTISEMENT
यह मामला पुराने बंगले विवाद से जुड़ा है. अखिलेश यादव को बंगलों की सफाई और सामान हटाने को लेकर 'टोंटी चोर' जैसी उपाधि दी गई थी और बार-बार ये मुद्दा सियासत में उछालने के बाद अखिलेश ने इशारा दिया है कि 2027 में अगर उनकी सरकार लौटी, तो इन अधिकारियों से इसका हिसाब-किताब किया जाएगा. ताजा विवाद बीजेपी विधायक केतकी सिंह के बयान से जुड़ा है, जिसके बाद सियासत गरमाई है और अखिलेश ने इस दो लोगों का नाम लेकर हमला बोला है.
कौन हैं अभिषेक कौशिक और अवनीश अवस्थी?
अवनीश अवस्थी 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जो 2022 में मुख्य सचिव के पद से रिटायर हुए. अभी अवनीश अवस्थी मुख्यमंत्री योगी के सलाहकार हैं, जबकि अभिषेक कौशिक कभी मुख्यमंत्री के ओएसडी के तौर पर संगठन समन्वय का काम देख चुके हैं. अभिषेक कौशिक सरकारी अधिकारी नहीं, बल्कि बीजेपी के संगठन से जुड़े कार्यकर्ता हैं. दोनों के खिलाफ बयानबाजी के बाद अब बीजेपी में उनके समर्थन में आवाजें तेज हुई हैं और ब्राह्मण संगठन भी खुलकर उनके पक्ष में दिख रहे हैं. खासकर राष्ट्रीय परशुराम परिषद के सुनील भराला ने अवनीश अवस्थी के समर्थन में आवाज उठाई है.
यहां नीचे दी गई वीडियो रिपोर्ट में समझिए इस पूरे मामले को. साथ ही ये भी जानिए कि कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के चुनाव में बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी और संजीव बालियान के बीच हुई भिड़ंत कैसे यूपी से लेकर बिहार तक वोट के समीकरणों पर असर डाल रही है.
ADVERTISEMENT
