राहुल गांधी के रायबरेली पहुंचते ही भाजपा वालों ने लगाए 'वापस जाओ' के नारे... मंत्री दिनेश सिंह ने बताई विरोध की वजह

UP Political News: लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचते ही विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा. मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हाईवे पर बैठकर प्रदर्शन किया और 'राहुल गांधी वापस जाओ' के नारे लगाए.

UP Political News

शैलेंद्र प्रताप सिंह

10 Sep 2025 (अपडेटेड: 10 Sep 2025, 12:30 PM)

follow google news

UP Political News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी आज प्रस्तावित दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे. मगर इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह विरोध प्रदर्शन यूपी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में किया. राहुल गांधी के रायबरेली पहुंचते ही उनका जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ.

यह भी पढ़ें...

मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने अपने समर्थकों के साथ हाईवे पर बैठकर प्रदर्शन किया और 'राहुल गांधी वापस जाओ' के नारे लगाए. यह घटना हरचंदपुर थाना क्षेत्र के बटोही होटल के पास हुई. पुलिस ने मंत्री और उनके समर्थकों को समझाने का प्रयास किया.

यहां देखें वीडियो: 

विरोध की वजह- पीएम मोदी की मां का अपमान

यूपी Tak से खास बातचीत में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने इस विरोध की वजह बताई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का अपमान राहुल गांधी के मंच से हुआ और उन्होंने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई. दिनेश प्रताप सिंह ने कहा, "राहुल गांधी को चाहिए था कि जिसने मां को गाली दी, उसे वह दंडित करते और कहते कि वह उसका साथ नहीं देंगे. हर भारतवासी को यह बात बुरी लगी."

दिनेश प्रताप सिंह ने आगे कहा कि राहुल गांधी ऐसे लोगों को और बढ़ावा देना चाहते हैं, यही कारण है कि रायबरेही में यह विरोध हुआ. उन्होंने बताया कि उनके कार्यकर्ताओं की मांग है कि राहुल गांधी को देश की सभी माताओं से माफी मांगनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: चाचा शिवपाल ने भतीजे अखिलेश यादव से मनमुटाव खत्म होने की इनसाइड स्टोरी पहली बार बताई

    follow whatsapp