उत्तर प्रदेश की घोसी सीट से सपा सांसद राजीव राय और बिहार के बेगूसराय से भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. मंगलवार को संसद भवन परिसर में उपराष्ट्रपति चुनाव के दौरान दोनों नेताओं के यह वीडियो सामने आया. वीडियो में मीडिया से बातचीत के दौरान गिरिराज सिंह ने झटका मीट खाने और एनडीए उम्मीदवार को जिताने की बात कही. इसके बाद राजीव राय मजाकिया अंदाज में कहा कि अब ये बीफ खाने का भी प्रचार करेंगे. इस वायरल वीडियो पर अब लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा माजरा?
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज संसद भवन परिसर में मतदान चल रहा था. बाहर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मीडिया से बात कर रहे थे. इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, "अंतरात्मा की आवाज सुनिए, झटका मीट खाइए, एनडीए के उम्मीदवार को वोट दीजिए." ये कहकर गिरिराज सिंह हंसते हुए जाने लगे. मगर फिर उन्हें सपा सांसद राजीव राय ने हाथ पकड़कर का रोका और हंसते हुए कहा, 'ये बीफ खाने वाले... NDA वाले हैं.'
इस वायरल वीडियो को लेकर सामने आया राजीव राय का रिएक्शन
आपको बता दें कि इस वायरल वीडियो को लेकर राजीव राय का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए कहा, "भाजपा सांसद जी के समोसा की क़ीमत पर सदन में चिंता करने की बात के बाद अब मंत्री जी झटका मीट का प्रचार कर रहे हैं. अगली बार इनके कोई सांसद मंत्री बीफ़ का प्रचार भी करेंगे, इसीलिए मैंने पकड़ के सच्चाई बता दी😊 वैसे से मंत्री जी बड़े भोले हैं, जो दिल में होता है वही बोलते हैं 😂'
ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने किन 2 लोगों का हिसाब-किताब करने की चेतावनी दी, ये अभिषेक कौशिक कौन हैं?
ADVERTISEMENT
