संजय निषाद बोले- सपा का राम विरोधी चेहरा सामने आया, पूछा- क्या मुस्लिम राष्ट्र चाहते हैं?

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में आए कैबिनेट मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और सपा नेता स्वामी प्रसाद…

नाहिद अंसारी

• 10:01 AM • 03 Feb 2023

follow google news

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में आए कैबिनेट मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) पर जम कर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का राम विरोधी चेहरा उजागर हो गया है. इस दौरान संजय निषाद ने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र था और हिंदू राष्ट्र ही रहेगा. इस दौरान संजय निषाद ने रामचरितमानस (Ramcharitmanas) जलाने वाली ओबीसी महासभा को सपा का जेब संगठन बताया.

यह भी पढ़ें...

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा, “सपा का राम विरोधी चेहरा एक बार फिर उजागर हो गया है.” इस दौरान संजय निषाद ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “यह लोग समाजवादी पार्टी को खत्म करने का काम कर रहे हैं. समाजवाद की परिभाषा यह लोग नहीं जानते. अगर यह लोग समाजवादी होते तो किसी भी धर्म के बारे में कुछ बोलने से बचते. जो धर्म के खिलाफ बोलता है वह अधर्मी होता है.

‘क्या भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाने चाहते हैं’

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग क्या भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाना चाहते हैं या क्रिश्चन राष्ट्र?  इन लोगों को बताना चाहिए.  मुगलों ने हमारे देश पर सैकड़ों साल राज किया है. हमारे पुरखों ने मुगलों से लड़ के देश को आजाद कराया है. भारत हिंदू राष्ट्र था और हिंदू राष्ट्र ही रहेगा.

इस दौरान संजय निषाद ने रामचरित्रमानस को जलाने वाले ओबीसी सभा को सपा की जेब की पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि अभी तक यह सभा कहां थी? क्या इन्होंने आज तक ओबीसी को उनका अधिकार दिलाने के लिए कोई सम्मेलन किया है?  क्या कभी इन्होंने ओबीसी का नेतृत्व करते हुए हमसे या मुख्यमंत्री से या प्रधानमंत्री से मुलाकात की है.

कार्यकर्ताओं को कुत्ते और गधे से सीख लेने की बात कह फंसे मंत्री संजय निषाद ने दी ये सफाई

    follow whatsapp