हाथरस केस का जिक्र कर प्रियंका बोलीं- ”महिला विरोधी सोच के अगुआ हैं UP के CM”

यूपी तक

• 10:47 AM • 14 Sep 2021

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लगातार राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार को निशाने पर ले रही हैं. अब…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लगातार राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार को निशाने पर ले रही हैं. अब उन्होंने हाथरस केस का जिक्र कर योगी सरकार पर हमला बोला है.

यह भी पढ़ें...

प्रियंका ने 14 सितंबर को ट्वीट कर कहा है, ”आज से एक साल पहले हाथरस में बलात्कार की भयावह घटना घटी थी और यूपी सरकार ने परिवार को न्याय और सुरक्षा देने की बजाय धमकियां दी थीं और उनसे बेटी के ससम्मान अंतिम संस्कार का हक भी छीन लिया था.”

प्रियंका ने अगले ट्वीट में आरोप लगाया है, ”सरकार के अधिकारियों और बीजेपी के नेताओं ने बयान देकर “बलात्कार” न होने जैसी बातें कही थीं और पूरी सरकारी मशीनरी की ऊर्जा पीड़िता का चरित्र हनन करने में खर्च की गई थी.”

इसके अलावा प्रियंका ने कहा है कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर इतना खराब रुख रखने वाली सरकार के मुखिया से आप संवेदनशीलता की आस रख भी कैसे सकते हैं.

प्रियंका गांधी ने दावा किया है कि यूपी के मुख्यमंत्री महिला विरोधी सोच के अगुआ हैं और वह कह चुके हैं कि “महिलाओं को स्वतंत्र नहीं होना चाहिए.”

क्या यूपी में CM कैंडिडेट बनेंगी प्रियंका गांधी? सलमान खुर्शीद बोले- हमारा सिर्फ एक चेहरा

    follow whatsapp
    Main news