PM मोदी ने की सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क की तारीफ, 93 साल की उम्र का जिक्र कर कही ये बात

Up Politics: संभल से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) हमेशा अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते…

आयुष अग्रवाल

• 03:07 AM • 21 Sep 2023

follow google news

Up Politics: संभल से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) हमेशा अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. वह अक्सर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi News) और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath News) सरकार पर निशाना साधते हैं. बता दें कि डॉ शफीकुर्रहमान बर्क इस समय संसद के सबसे बुजुर्ग सांसद हैं. डॉ. बर्क की उम्र 93 साल है. दरअसल आज हम डॉ शफीकुर्रहमान बर्क के बारे में इसलिए बात कर रहे हैं, क्योंकि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी तारीफ की है. 

यह भी पढ़ें...

दरअसल अक्सर मोदी सरकार को घेरने वाले संभल सांसद डॉ. बर्क की तारीफ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है. बता दें कि केंद्र सरकार ने 5 दिनों के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया है. इस दौरान जब पीएम मोदी सदन को संबोधित कर रहे थे, तो उस दौरान उन्होंने डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के लिए ऐसा कुछ कहा, जो चर्चाओं का विषय बन गया. 

पीएम मोदी ने कर दी डॉ. बर्क की तारीफ

पीएम मोदी ने संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क को लेकर कहा, “बड़ी बात है कि 93 साल की उम्र में भी संभल से सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क भी इस सदन में बैठे हैं. सदन के प्रति ऐसी निष्ठा होनी चाहिए.” बता दें कि पीएम मोदी द्वारा डॉ. बर्क की तारीफ किए जाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और चर्चाओं का विषय बना हुआ है. 

सपा सांसद बर्क सीएम योगी को बता चुके हैं दोस्त

पिछले दिनों समाजवादी पार्टी सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कुछ ऐसा कहा, जो यूपी में चर्चाओं में आ गया. दरअसल डॉ. बर्क ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना दोस्त बताया. सपा सांसद ने कहा था कि सीएम योगी मेरे दोस्त हैं. वह 4 बार मेरे साथ संसद रहे हैं. योगी मेरे दुश्मन नहीं हैं, बल्कि मेरे दोस्त हैं.

डॉ. बर्क समाजवादी पार्टी के बड़े मुस्लिम नेताओं में शुमार हैं. वह 5 बार सांसद रह चुके हैं. 2014 लोकसभा चुनाव हारने वाले डॉ. बर्क को 2019 लोकसभा चुनाव में काफी बड़ी जीत मिली थी. फिलहाल पीएम मोदी द्वारा बर्क की तारीफ संभल और सियासी गलियारों में चर्चाओं का विषय बनी हुई है.

    follow whatsapp